मंगलमुखी सम्मेलन : धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

शोभायात्रा के उपरांत मंदिर में अर्पण किया घड़ियाल।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:08 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:08 AM (IST)
मंगलमुखी सम्मेलन : धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
मंगलमुखी सम्मेलन : धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

चित्र: 46,47, 42, 48, 49, 52, 53,54, 56

-शोभायात्रा के उपरांत मंदिर में अर्पण किया घड़ियाल

-बाजारों में ढोल की थाप पर खूब थिरके मंगलमुखी समाज के लोग जागरण संवाददाता, हिसार : कोरोना के खात्मे की मन्नत को लेकर शहर के अग्रसेन भवन में आयोजित अखिल भारतीय मंगलमुखी सम्मेलन के दौरान शनिवार को शोभायात्रा निकाली गई। मंगलमुखी समाज के लोगों ने शोभायात्रा के दौरान नाच-गाकर खुशियां मनाई, दूसरी ओर मंदिर में पहुंचकर घड़ियाल भी अर्पण किया।

अग्रसेन भवन से शुरू शोभायात्रा नागोरी गेट, गुलाब सिंह चौक, मोती बाजार, गांधी चौक, आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट से होते हुए वापस अग्रसेन भवन पहुंची। मोती बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर में जाकर पीतल का घड़ियाल चढ़ाया। मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना भी की गई। मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रमेश कुमार लोहिया, महासचिव सज्जन गुप्ता व अन्य ट्रस्टियों के साथ उनका स्वागत किया। मंदिर के पुजारी पं. राजेश शास्त्री के सान्निध्य में मंगलमुखी समाज के सदस्यों ने पूजा की व पीतल का घडि़याल चढ़ाया। ट्रस्टियों ने सभी को पटके पहनाकर एवं पुष्प मालाओं से सम्मानित किया। मंगलमुखी समाज के लोगों ने देश को कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने के लिये भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर अनूप गुप्ता, अमित गुप्ता, अनिल जिदल, महेन्द्र बंसल, रणबीर सिंह, श्याम बिहारी सिगल, संजीव शर्मा, रामनिवास गर्ग परसा, सुभाष सोनी, शामस्वरुप मित्तल, इन्द्रसैन दवाई वाले, कैलाश अग्रवाल, पवन कुमार, तिलक जैन, अमित गुप्ता बर्तन वाले, विनोद बंसल, सुदेश सोनी, राजेश लोहिया, रोशन गोयल, ओमप्रकाश गर्ग, शामलाल चक्की वाले, सुरेन्द्र जैन प्रेस वाले, प्रवीन लोहिया, राजेश बंसल, प्रवीन सिगल, सुभाष बंसल, उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी