सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए हिसार प्रशासन ने इंटरनेट मीडिया पर बनाया चैनल

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के तहत जिला हिसार में आरंभ की गई योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 07:35 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 07:35 AM (IST)
सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए हिसार प्रशासन ने इंटरनेट मीडिया पर बनाया चैनल
सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए हिसार प्रशासन ने इंटरनेट मीडिया पर बनाया चैनल

जागरण संवददाता, हिसार: मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के तहत जिला हिसार में आरंभ की गई प्रशासन से परिचय मुहिम का उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया माध्यमों के जरिए विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और उनके द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध हो सकेंगी। प्रशासन से परिचय मुहिम के तहत इंटरनेट मीडिया पर एक चैनल बनाया गया है, जिस पर विभागों के अध्यक्षों के साक्षात्कार पोस्ट किए जाएंगे। वीडियो के माध्यम से संबंधित विभागों के अध्यक्ष अपने कार्यालयों की जानकारी देने के साथ-साथ संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में भी बताएंगे। इस मुहिम से आमजन सरकार के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली, उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों व योजनाओं के लाभ के बारे में आसानी से जान सकेंगे। इस मुहिम की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रशंसा कर चुके हैं। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लाल फीताशाही को समाप्त करने के लिए अनेक पहल की गई हैं। प्रशासन से परिचय मुहिम भी इसी का एक हिस्सा है।

-------------

ग्रामीण टाइटल डीड का कार्य पूरा कराएं

वार्ता में उपायुक्त ने अन्य योजना का स्टेटस भी साझा किया। जिसमें बताया कि वर्तमान में स्वामित्व योजना के तहत जिले के लक्षित गांवों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य पूरा हो चुका है और संपूर्ण नक्शे प्राप्त हो चुके हैं। लगभग 120 गांवों में पंजीकरण का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे ग्राम सचिवों से मिलकर टाइटल डीड का कार्य पूरा करवाएं, जो संपत्ति का पुख्ता प्रमाण है।

---------------

हांसी के अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की स्थापना शुरू

इसी प्रकार से कोरोना महामारी के मद्देनजर किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि हिसार के नागरिक अस्पताल के बाद अब हांसी के नागरिक अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य आरंभ किया जा चुका है। इसी प्रकार से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा। नारनौंद में आक्सीजन की स्टोरेज के लिए टैंक की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। जिले में इस समय 250 आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या का बढ़ाया जा रहा है।

---------------

इंसीडेंट कमांडर निर्देशों का करें पालन

तीसरी लहर से निपटने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इसी प्रकार से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करवाने के लिए इंसीडेंट कमांडर को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आमजन से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन महामारी से बचाव में सबसे अहम है।

chat bot
आपका साथी