नेहरू युवा संगठन से तालमेल स्थापित कर आमजन को जागरूक करें अधिकारी

जल शक्ति अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:50 AM (IST)
नेहरू युवा संगठन से तालमेल स्थापित कर आमजन को जागरूक करें अधिकारी
नेहरू युवा संगठन से तालमेल स्थापित कर आमजन को जागरूक करें अधिकारी

कट आउट का समाचार फोटो : 40, 41

जल शक्ति अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित जागरण संवाददाता, हिसार : सिचाई विभाग के चीफ इंजीनियर व जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी डा. सतबीर कादयान ने बुधवार को वीसी के माध्यम से अभियान की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। चीफ इंजीनियर ने प्रदेश के सभी अधीक्षक अभियंताओं (सिचाई) को जिला स्तर पर वाटर कंर्जवेशन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान से संबंधित सभी प्रकार की तकनीकी जानकारी विभागों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सिचाई विभाग उपलब्ध करवाएगा। अभियान के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम, जल संरक्षण व जल संचयन जैसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी लोगों को जागरूक करने के लिए नेहरू युवा संगठन से तालमेल स्थापित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभात फेरियां, नुक्कड़ नाटक और रैलियां भी निकाली जाएं ताकि इस अभियान के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। अभियान को लेकर शक्ति केंद्र की चुकी स्थापना : नगराधीश

नगराधीश विजया मलिक ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। सिचाई विभाग द्वारा जल शक्ति केंद्र की स्थापना की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारी किसी भी प्रकार की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के लिए सिचाई विभाग के एसडीओ अंकुश गोयल से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नगराधीश ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्धारित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कारगर कदम उठाने के भी निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी