अग्रोहा धाम की तरफ से 10 करोड़ की लागत से बनेगा महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल: बजरंग गर्ग

अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी का 56 भोग भजन-कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:45 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:45 AM (IST)
अग्रोहा धाम की तरफ से 10 करोड़ की लागत से बनेगा महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल: बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम की तरफ से 10 करोड़ की लागत से बनेगा महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल: बजरंग गर्ग

संवाद सहयोगी अग्रोहा : अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी का 56 भोग, भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में प्रदेश भर से भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम की तरफ से अग्रोहा में दस एकड़ में दस करोड़ रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल बनाया जाएगा। जिसमें बच्चों के रहने के लिए हास्टल,आडिटोरियम व खेल का मैदान तैयार किया जाएगा। जिसमें अग्रोहा के बच्चों के साथ-साथ देश व विदेश के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार देश के हर राज्य में महाराजा अग्रसेन के नाम पर अस्पताल व स्कूल बनाए जाएंगे ताकि बच्चों को स्कूल के माध्यम से अच्छी शिक्षा मिलने के साथ-साथ हर जरूरतमंद व्यक्ति अच्छे अस्पताल में इलाज करवा सके।

------------

अग्रोहा धाम के लिए बनाया कार्यालय

राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देश के हर राज्यों में अग्रोहा धाम के माध्यम से समाज की तरफ से जनता के हित में अनेकों योजनाएं बनाई जा रही है। इसके लिए देश के हर राज्यों में अग्रोहा धाम की अलग कमेटियों का गठन किया जा रहा है। अग्रोहा धाम का केन्द्रीय कार्यलय दिल्ली सुंदरी रोड पर बनाया जा रहा है। जिसके तहत देश के हर राज्यों में निर्माण समिति का गठन किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 17 अक्टूबर 2021 को पंजाब बठिडा में किया जाएगा। 9 अक्टूबर को संगरूर व 17 अक्टूबर को बठिडा में राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित नाटिका दिखाई जाएगी ताकि युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलकर राष्ट्र व जनता की सेवा में अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सकें। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव चूड़िया राम गोयल टोहाना, प्रमुख समाज सेवी जगमोहन केजरीवाल दिल्ली, जगदीश तायल, गौशाला प्रधान सजन गर्ग, पम्प एसोसिएशन आन्नद गोयल, ब्रहम प्रकाश गोयल भटटू, पंजाब प्रदेश महिला प्रधान कान्ता गोयल, प्रवीन गर्ग लखनऊ यूपी, अग्रोहा प्रधान आनन्द मित्तल, अमीत चाचान विधायक राजस्थान, अशोक गोयल, ऋषी बुडाकियां, प्रमुख भजन गायका मोहन तनेजा एंड पार्टी आदि गणमान्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी