Local body polls draw: एससी के खाते में गई सिरसा-ऐलनाबाद सीट, धरे रह गए दिग्गजों के अरमां

सिरसा में नगर परिषद व पालिकाओं के चुनाव का शंखनाद हो चुका है। मंगलवार को चेयरमैन पद के आरक्षण के लिए ड्रा निकाला गया। इसमें दिग्गज नेताओं के हाथ निराशा लगी है। सिरसा ऐलनाबाद सीट एससी तो कालांवाली महिला के खाते में चली गई है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:57 PM (IST)
Local body polls draw: एससी के खाते में गई सिरसा-ऐलनाबाद सीट, धरे रह गए दिग्गजों के अरमां
सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन चुनाव में इस बार सीधे आम जनता वोट डालेगी।

सिरसा, जेएनएन। मंगलवार को स्थानीय निकाय विभाग की ओर से सिरसा जिला की नगर परिषद व नगर पालिकाओं के चेयरमैन पद के लिए ड्रा निकाला गया। इस ड्रा में सिरसा व ऐलनाबाद सीट अनुसूचित जाति के खाते में गई है। वहीं कालांवाली सीट सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुई है।

मंडी डबवाली व रानियां सीट सामान्य वर्ग के लिए है। चेयरमैन पदों के लिए ड्रा निकलने के साथ ही नगर परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होनी शुरू हो गई है। चेयरमैन पद के लिए अनेक दावेदार सामने आने शुरू होंगे। सिरसा नगर परिषद व ऐलनाबाद नगर पालिका सीट अनुसूचित वर्ग के खाते में चली जाने के बाद ड्रा से पहले प्रधान पद के लिए दावेदारी जता रहे अनेक दिग्गजों के ख्वाब अधूरे रह गए हैं। 

गोटियां बिछानी शुरू करेंगी पार्टियां

जिले में डबवाली व कालांवाली नगर पालिका का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। वर्तमान में सिरसा नगर परिषद व रानियां, ऐलनाबाद नगर पालिका का कार्यकाल बाकी है। सिरसा नगर परिषद का कार्यकाल 25 सितंबर तक है। चेयरमैन पदों के लिए आरक्षित सीटों के ड्रा होने के बाद अब राजनैतिक दल गोटियां बिछानी शुरू करेंगे। 

दिल में रह गए अरमां

सिरसा नगर परिषद सीट के अनुसूचित जाति के खाते में जाने के बाद अनेक राजनीतिज्ञों के दिल के अरमां दिल में ही रह गए हैं। सोशल मीडिया पर अनेक राजनीतिज्ञों की भावी पीढ़ियां चेयरमैन चुनाव के माध्यम से राजनीति में पर्दापण के दावे कर रहे थे। अब इस सीट के अनुसूचित जाति के खाते में चले जाने के बाद एससी जाति से जुड़े दिग्गज मैदान में आना शुरू होंगे और राजनीतिज्ञों से संबंध बनाकर चेयरमैन की कुर्सी पाने की जुगत बैठाने में लग गए हैं। 

शहर में धड़ाधड़ हो रहे विकास कार्य, जल्द हो सकती बैठक 

सिरसा नगर परिषद का कार्यकाल 25 सितंबर तक है। वर्तमान कार्यकाल में शहर में विकास कार्य नहीं हुए है परंतु अब शहर की गलियों के टेंडर लगे हुए है। पार्कों में बैंच लगाने व ओपन जिम स्थापित किए जाने का काम किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही नगर परिषद की बैठक होने की संभावना है, जिसमें शेष विकास कार्यों को मंजूरी दी जा सकती है। पार्षदों से गलियों के निर्माण के लिए लिस्ट मांगी गई है।  

नगर पार्षद के साथ चेयरमैन पद के लिए डाले जाएंगे वोट

नगर परिषद के चेयरमैन चुनाव में इस बार सीधे आम जनता वोट डालेगी। पहले चेयरमैन को नगर पार्षद चुनते थे परंतु अब सरकार ने संशोधन कर दिया है। इस बार नगर परिषद व नगर पालिका चुनाव में आम जनता पार्षद के साथ साथ चेयरमैन पद के लिए भी वोट डालेगी। ऐसे में सिरसा नगरपरिषद के अलावा अन्य नगर पालिकाओं में भी चुनावी घमासान होने की संभावना है।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी