शराब तस्करी का मामला: चोरी की गाड़ी को बदायूं में तैयार कर बनाया गया था सरकारी

शराब तस्करी मामले में नया खुलासा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:52 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:52 AM (IST)
शराब तस्करी का मामला: चोरी की गाड़ी को बदायूं में तैयार कर बनाया गया था सरकारी
शराब तस्करी का मामला: चोरी की गाड़ी को बदायूं में तैयार कर बनाया गया था सरकारी

जागरण संवाददाता, हिसार : शराब तस्करी मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी चोरी की थी। इसे कलायत से चोरी कर यूपी के बदायूं ले जाया गया और वहां इसे अलग रूप दिया गया। मामले में गिरफ्तार आरोपी यूपी के सिकंदराबाद निवासी ताजू ने बताया कि उसको ये गाड़ी अजय यादव ने दी थी। वह सिर्फ शराब की सप्लाई करने में शामिल था। आरोपी अजय यादव को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वहीं जांच में ये भी सामने आया कि आरोपी इस गाड़ी में शराब की तस्करी पहले भी कर चुके थे और साथ ही गाड़ी में सेनेटाइजर और दवाइयां होने की बात कहकर पुलिस की नजरों से बचकर आसानी से नाके पार कर लेते थे।

दरअसल पिछले मंगलवार को अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने टी प्वाइंट खरड़ रोड मय्यड़ से एक पिकअप गाड़ी सवार दो व्यक्तियों को 132 बाक्स अवैध अंग्रेजी शराब सहित काबू किया था। उत्तर प्रदेश के नंबर वाली पिकअप गाड़ी जिसके चारों और भारत सरकार और जन औषधि परियोजना लिखा हुआ था को रुकवा चालक को काबू कर नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम हेतराम कालोनी निवासी सुमित और साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश निवासी ताजू बताया। पिकअप गाड़ी की तलाशी लेने पर 57 बाक्स (684 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब, 35 बाक्स (840 अद्धा) अवैध अंग्रेजी शराब और 40 बाक्स (1920 पव्वा) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी।

chat bot
आपका साथी