बीमा राशि राउंड फिगर में भेजने का झांसा देकर शतिर ठगों ने पॉलिसी धारक से ठग लिए 4.29 लाख रुपये

संवाद सहयोगी हांसी इन्श्योरेंस पॉलिसी की पेमेंट राउंड फिगर में देने के नाम पर फर्जी क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:16 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:16 AM (IST)
बीमा राशि राउंड फिगर में भेजने का झांसा देकर शतिर ठगों ने पॉलिसी धारक से ठग लिए 4.29 लाख रुपये
बीमा राशि राउंड फिगर में भेजने का झांसा देकर शतिर ठगों ने पॉलिसी धारक से ठग लिए 4.29 लाख रुपये

संवाद सहयोगी, हांसी : इन्श्योरेंस पॉलिसी की पेमेंट राउंड फिगर में देने के नाम पर फर्जी कॉल कर अज्ञात ठगों द्वारा जीतपुरा गांव निवासी सत्यनारायण से 4 लाख 29 हजार 500 रुपये की राशि ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सत्यनारायण की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सत्यनारायण ने बताया कि उन्होंने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की एक पॉलिसी ले रखी है। 5 अक्टूबर को उनके पास स्नेहा नाम की एक महिला का फोन आया और उसने कहा कि वो एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से बोल रही है और आपकी पॉलिसी की फाइल आईआरडीआईए में भेज दी है। उसने बताया कि आपका 21 लाख 5 हजार 992 रुपये पेमेंट बनती है और 4 लाख 29 हजार 500 रुपये आपको भेजने होंगे क्योंकि आपकी पेमेंट का रिफंड राउंड फिगर में बनना है। इसके बाद उन्होंने एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया जिसने जनकपुरी दिल्ली की ए टू जैड स्टार कंपनी का खाता नंबर दे दिया। सत्यानारायण ने बताया कि उन्होंने 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक इस खाते में 4 लाख 29 हजार 500 रुपये की राशि डाल दी लेकिन उसके बाद से सभी लोगों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों से हुई बातचीत की रिकार्डिंग उनके मोबाइल में सुरक्षित है। पुलिस ने सत्यानारायण की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोलर सिस्टम की आठ प्लेट चोरी होने पर मामला दर्ज

हिसार : पातन गांव में आठ सोलर सिस्टम प्लेट चोरी हो गई। मामले में आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। गीता भवन निवासी सौरभ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव पातन में खेत में पशुओं की डेयरी बनाई हुई है। खेत में डेयरी में सोलर सिस्टम की आठ प्लेटें लगवाई थी। जिनमें से छह प्लेट 10 जनवरी की रात को चोरी हो गई थी। मामले में उसने एफआइआर दर्ज करवाई हुई है। इसके बाद उसने छह नई प्लेट 21 फरवरी को लगवा ली थी। इसके बाद उपरोक्त सभी आठ प्लेट भी 22 फरवरी को चोरी हो गई। वह अपने तौर पर चोरी होने बारे चोर की तलाश करता रहा। उसे पता चला है कि यह सौर उर्जा प्लेट सुनील सहारण ने अन्य चोर के साथ मिल कर चोरी की है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपितों पर मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी