बाडोपट्टी टोल प्लाजा आंदोलन में किसानों की भागीदारी बढ़ाने के लिए चलाया संपर्क अभियान

बाडोपट्टी टोल प्लाजा पर आज 114 वें दिन धरने की अध्यक्षता रमेश जागलान ने की व संचालन सतपाल बैनीवाल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:12 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:12 AM (IST)
बाडोपट्टी टोल प्लाजा आंदोलन में किसानों की भागीदारी बढ़ाने के लिए चलाया संपर्क अभियान
बाडोपट्टी टोल प्लाजा आंदोलन में किसानों की भागीदारी बढ़ाने के लिए चलाया संपर्क अभियान

संवाद सहयोगी, बरवाला : बाडोपट्टी टोल प्लाजा पर आज 114 वें दिन धरने की अध्यक्षता रमेश जागलान ने की व संचालन सतपाल बैनीवाल ने किया। धरने को किसान नेता राजू भगत सरसोद ने संबोधित करते हुए कहा की बाडोपट्टी टोल पर 58 गांव लगते हैं। उन्होंने टोल के साथ लगते सभी गांवों में संपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है। इनमें से 20 गांवों में जा भी चुके तथा जिस भी गांव में गए हैं उन सभी गांवों में टोल पर चल रहे किसान आंदोलन में आने के लिए भारी समर्थन का आश्वासन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह टोल पर आंदोलन को इस प्रकार स्थापित करना चाहते हैं। चाहे आन्दोलन कितने समय और लंबा चले किसी भी तरह से पैसे की कमी, लोगों के आने की कमी न हो, यहां पर सभी योजनाएं स्थाई करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोविड-19 कोरोना महामारी को बढ़ा चढ़ाकर बता रही है ताकि किसानों को लाकडाउन के बहाने उठाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी आमजन को किसी भी तरह की बीमारी से संबंधित समस्या हो तो संबंधित सभी इलाज व सामान जो जहां बैठा है वहीं पर उपलब्ध हो। स्वास्थ्य सुविधाएं युद्ध स्तर पर बढ़ानी चाहिए।

इस दौरान धरने पर टोल की महिला अध्यक्ष रीमन नैन, सीमा जुगलान, सरोज, चंद्रो, सुधन राम जेवरा, सुरेंद्र समोता, राजेश, भतेरी, बाला, चतर सिंह, सुल्तान जांगड़ा, राजेश मुवाल, रामफल बिचपड़ी, बलवान बेनीवाल, कुलदीप भ्याण, प्रदीप सहारण, इन्द्र सरसोद, राजेंद्र, महासिंह सिधु राजली आदि किसान. मजदूर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी