झज्जर में कोरोना वैक्सीन के लिए गंभीर नहीं लोग, 13 फीसद से भी कम ने ली दूसरी डोज

कोरोना से बचने का टीकाकरण की तरीका है। इसके बावजूद लोग जागरूक नहीं हैं। लोग कोरोना टीकाकरण में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। झज्जर में अब तक मात्र 12.72 फीसद लोगों ने ही कोरोना वैक्सान की दूसरी डोज लगवाई है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 02:46 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 02:46 PM (IST)
झज्जर में कोरोना वैक्सीन के लिए गंभीर नहीं लोग, 13 फीसद से भी कम ने ली दूसरी डोज
झज्जर में 1,11,964 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से 12,636 ने दूसरी डोज ली है।

झज्जर, जेएनएन। झज्जर में कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक टीकाकरण करवाने वालों का आंकड़ा 11,1964 पहुंच चुका है। लेकिन इनमें से 13 फीसद से भी कम लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। अब तक हुए टीकाकरण में से 99,328 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं 12 हजार 636 लोगों ने दूसरी डोज ली है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि 12.72 फीसद ही लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

टीकाकरण करवाने वालों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग सबसे अधिक हैं। हालांकि 45-59 वर्षीय लोगों की संख्या भी काफी है। अब तक हुए टीकाकरण की बात करें तो झज्जर जिले में कुल एक लाख 11 हजार 964 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है। इनमें से 60 वर्ष से अधिक उम्र के 53,636 लोगों को पहली डोज व 5,701 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। वहीं 45-59 वर्षीय लोगों की बात करें तो 36061 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका व 1439 लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लग चुका है। अब तक 5084 हेल्थ वर्कर को पहली डोज व 3388 हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज लगाई गई है। 4547 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली व 2108 वर्कर को दूसरी डोज लगाई गई है।

2451 लोगों को लगाया गया टीका

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को 2451 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए व्यापक प्रबंध किए हुए हैं। अलग-अलग टीमें विभिन्न सेंटरों पर टीकाकरण करती हैं। जहां भी लाभार्थियों की संख्या अधिक लगती है, वहां पर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर टीकाकरण किया जाता है। जिससे कि लाभार्थियों को टीकाकरण करवाने में कोई दिक्कत ना हो।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी