कृष्ण कुमार गुराना बने हांसी परिवहन सब डिपो के प्रधान

भारतीय मजदूर संघ संबंधित हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ की हांसी शाखा की हुई बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:00 AM (IST)
कृष्ण कुमार गुराना बने हांसी परिवहन सब डिपो के प्रधान
कृष्ण कुमार गुराना बने हांसी परिवहन सब डिपो के प्रधान

संवाद सहयोगी, हांसी : भारतीय मजदूर संघ संबंधित हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ की हांसी सब डिपो की एक बैठक प्रदेशाध्यक्ष रमेश श्योकंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव अमित महराणा व कैशियर कृष्ण ने की। बैठक में हांसी सब डिपो की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें कृष्ण कुमार गुराना को प्रधान, अनिल कुमार लोहारी को कार्यकारी प्रधान, महेंद्र सोनी व शिव कुमार को उपप्रधान, लवकेश कुमार जांगड़ा को महासचिव, प्रवीण जमावड़ी को सचिव, विक्रम सिंह को सहसचिव, कमल सिंह को सचिव, विनोद कुमार को कैशियर, कुलदीप लोहारी को मुख्य सलाहकार, बिल्लू मोठ को प्रमुख सलाहकार, ओमपाल को प्रैस प्रवक्ता व जगदीश चंद्र राखी को मुख्य सलाहकार चुना गया। प्रदेशाध्यक्ष रमेश श्योकंद ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। एसडीओ ने आश्वासन देकर धरना खत्म करवाया

संवाद सहयोगी, बरवाला : शहर के दौलतपुर रोड पर गंदे व बरसाती पानी की निकासी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना रविवार को आश्वासन मिलने पर समाप्त कर दिया गया। धरना के संयोजक राकेश राणा व धर्मेंद्र बंजारा ने बताया कि आज धरने पर एसडीओ रण सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि दौलतपुर रोड जहां पर इस समय निर्माण कार्य चल रहा है। उस रोड के बीचों बीच एक सीवर लाइन डाली जाएगी। इसके अलावा दौलतपुर चौक पर दो बोरवेल भी बनाए जा रहे हैं। इन बोरवेल में बरसाती पानी को डाला जाएगा। इस योजना के अमल में आने के बाद इस एरिया में जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी। एक तरफ एसडीओ ने आज मौके पर पहुंचकर आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।

chat bot
आपका साथी