शराब न देने पर ठंडी सड़क पर ठेके के कारिदों पर चाकू से हमला, चार गंभीर, पैसा लूटा

जागरण संवाददाता हिसार ठंडी सड़क पर बंद ठेके को खुलवा कर शराब लेने के लिए पहुंचे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:38 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:38 AM (IST)
शराब न देने पर ठंडी सड़क पर ठेके के कारिदों पर चाकू से हमला, चार गंभीर, पैसा लूटा
शराब न देने पर ठंडी सड़क पर ठेके के कारिदों पर चाकू से हमला, चार गंभीर, पैसा लूटा

जागरण संवाददाता, हिसार: ठंडी सड़क पर बंद ठेके को खुलवा कर शराब लेने के लिए पहुंचे तीन युवकों ने कारिदों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले मे पड़ाव निवासी राहुल, रोहित उर्फ रिकू, राकेश सहित जिदल चौक ठेके पर सेल्समैन विजय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोप है कि हमले के बाद ठेके में पड़ा कैश भी हमलावर उठा कर ले गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित चोरी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घायल राहुल ने जेल से जमानत पर आए सैनियान मुहल्ला निवासी अमित उर्फ छाबा, राहुल उर्फ विबो और एक अन्य पर आरोप लगाए हैं।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे शराब का ठेका बंद कर राहुल व उसके साथी खाना खा रहे थे। उसी दौरान कुछ युवक आए और बाहर से शटर बजाकर वह बियर और शराब मांगने लगे। जब कारिदों ने मना किया तो बाहर खड़े युवक शटर पर पथराव करने लगे। गाली गलौज करने पर कारिदा राहुल बाहर आया तो एक युवक ने उसको पकड़ लिया और दूसरे ने गर्दन पर पीछे से चाकू मारा। शोर सुन कर रोहित और राकेश भी बाहर आए। उन युवकों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। झगड़े के दौरान बाइक पर घर जा रहा जिदल चौक ठेके का कारिदा विजय मौके पर आया तो उस पर भी हमलावरों ने कई वार किए। आरोप है कि हमलावर ठेके के अंदर गए और कैश को चुरा कर ले गए। आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह डीएसपी सहित एसएचओ ने घटना स्थल का दौरा किया। घायल राहुल ने पुलिस को बताया कि हमला करने वालों में अमित उर्फ छाबा, राहुल उर्फ विबो और एक अन्य युवक था। पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावरों ने सैनियान मुहल्ले में पहले भी गोली चलाई थी। वह अभी जमानत पर बाहर आए हुए हैं। वे उनसे पुरानी रंजिश रखते थे।

chat bot
आपका साथी