किसान सभा ने बेमियादी धरने के 100वें दिन काला दिवस मनाया

लघु सचिवालय पर चल रहे किसान सभा के बेमियादी धरने के सौवें दिन को काला दिवस के रूप में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:45 PM (IST)
किसान सभा ने बेमियादी धरने के 100वें दिन काला दिवस मनाया
किसान सभा ने बेमियादी धरने के 100वें दिन काला दिवस मनाया

फोटो : 11

जागरण संवाददाता, हिसार : लघु सचिवालय पर चल रहे किसान सभा के बेमियादी धरने के 100वें दिन बुधवार को धरनास्थल पर जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में काला दिवस मनाया गया। धरने का संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। धरने पर हिसार जिले के वकीलों ने भी पहुंचकर अपना समर्थन दिया। खरीफ 2020, जलभराव, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी व अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों का सरकारी गिरदावरी अनुसार मुआवजा, बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करने, किसानों को डीजल-तेल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने, पशु मेले खोले जाएं, गेहूं की फसल का भुगतान, नहरों में पानी, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, तीनों काले कानून रद्द करने, समर्थन मूल्य पर फसल खरीद कानून आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा किसानों व मजदूरों का बेमियादी धरना बुधवार को 100वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने काली पट्टी लगाकर व काले झंडे लगाकर काला दिवस मनाया। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता व किसान सभा के प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान मा. शेरसिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार पूर्ण रुप से किसान व मजदूर विरोधी है। किसानों को कृष्ण कुमार गावड़, बलराज बिजला, अमर सिंह वर्मा, बलराज हिसार, राजेन्द्र बाल्मीकि, भूपसिंह बिजारणिया, कलीराम पचार, सुनील पृथ्वी गौरखपुरिया, सुरेन्द्र मान, दलीप सिंह, वजीर सिंह, मांगेराम भाकर, राजीव पातड़, गंगाराम वकील, अमला देवी, राजवीर पूनिया, सुरेश पानू, देवेन्द्र लौरा, समर्थ सिंह सांगवान, संजय बिश्रोई, राजेश, सुमित, रघुबीर सिंह गंगवा आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी