हिसार नहीं पहुंची किसान एक्सप्रेस, आठ ट्रेनें रद, किसान आंदोलन का असर

रेलवे की ओर से ट्रेनें रद करने का एक दिन का ही आदेश आया है मगर किसान आंदोलन खत्म होने और ट्रैक क्लीयर नहीं होने तक ट्रेनें रद की जा सकती हैं। बीकानेर मंडल स्थानीय स्तर पर प्रशासन और सरकार से संपर्क बनाए हुए है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:28 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 10:28 AM (IST)
हिसार नहीं पहुंची किसान एक्सप्रेस, आठ ट्रेनें रद, किसान आंदोलन का असर
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते त्‍योहारी सीजन में ट्रेनों का चल पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

हिसार, जेएनएन। किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने पंजाब होकर जाने वाली सभी आठ ट्रेनें (त्योहारी सीजन में चलने वालीं) रद कर दी हैं। अभी रेलवे की ओर से ट्रेनें रद करने का एक दिन का ही आदेश आया है, मगर किसान आंदोलन खत्म होने और ट्रैक क्लीयर नहीं होने तक ट्रेनें रद की जा सकती हैं। बीकानेर मंडल स्थानीय स्तर पर प्रशासन और सरकार से संपर्क बनाए हुए है।

इससे पहले रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ट्रेन चलाने का फैसला लिया था। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन के बाद ही सफर किया जा सकता है। इन ट्रेनों में गाडी संख्या 04519 किसान एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी(09027) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, बाडमेर-ऋषिकेश (04888) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट (02471) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, अजमेर-अमृतसर(09611-09613) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे की ओर से इनका टाइम टेबल जारी कर दिया था, मगर अब यह ट्रेनें एक दिन के लिए रद कर दी गई हैं।

यह ट्रेनें रहेंगी रद

ट्रेन संख्या    नाम    रद होने की तिथि

02422 जम्मूतवी-अजमेर 20.10.20

02421 अजमेर-जम्मूतवी 21.10.20

04887 ऋषिकेष-बाडमेर 20.10.20

04888 बाडमेर-ऋषिकेष 21.10.20

04519 दिल्ली-बठिंडा 20.10.20

04520 बठिंडा-दिल्ली20.10.20

02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली20.10.20

02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 20.10.20

किसान आंदोलन के कारण हिसार से असम जा रही सीधी ट्रेन

जहां किसान आंदोलन के कारण यात्री परेशान हैं, वहीं असम के लोगों के लिए हिसार से सीधी ट्रेन मिल रही है। गाड़ी संख्या 05909, डिब्रूगढ-लालगढ रेलसेवा और गाड़ी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़- सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक होकर संचालित हो रही है।

हिसार रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चहल-पहल

हिसार से ट्रेनों का संचालन शुरू होने से पहले सोमवार को हिसार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चहलकदमी शुरू हो गई। आरक्षित खिड़की पर लंबी कतार देखी गई। वहीं एक्सेलेटर की रिपेयर का काम भी शुरू हो गया। इसके अलावा प्लेटफार्म पर पंखे भी रिपेयर किए गए।

----रेलवे ने अभी एक दिन के लिए ही ट्रेन रद करने का फैसला लिया है। जब तक पंजाब में ट्रैक क्लीयर नहीं हो जाते, तब तक ट्रेनें चलनी मुश्किल हैं। फिर भी हम 24 घंटे के लिए ही ट्रेन रद होने या मार्ग परिवर्तित होने की सूचना देते हैं।

- जितेंद्र मीणा, सीनियर डीसीएम, बीकानेर मंडल

chat bot
आपका साथी