Kisan Andolan: हरियाणा के किसान नेता आंदोलन के नतीजे तक नहीं लड़ेंगे चुनाव, जारी किए शपथपत्र

अखिल हरियाणा न्यूनतम समर्थन मूल्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप धनखड़ जगबीर जसौला प्रो. दलबीर रेढू ने इस संबंध में अपने शपथ पत्र सार्वजनिक किए हैं। पंजाब के किसान नेता रलदू सिंह मानसा जोगेंद्र सिंह उगराहा से भी संपर्क किया।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:23 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:23 AM (IST)
Kisan Andolan: हरियाणा के किसान नेता आंदोलन के नतीजे तक नहीं लड़ेंगे चुनाव, जारी किए शपथपत्र
पंजाब के किसान नेता जोगेंद्र उगराहा के साथ चर्चा करते हरियाणा के किसान नेता प्रदीप धनखड़ व डॉ. शमशेर सिंह।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। पिछले दिनों हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों ने टीकरी बॉर्डर से पांच प्रस्ताव पास किए थे। इसमें आंदोलन के नतीजे नहीं निकलने तक पंच से लेकर सांसद तक किसी भी राजनीतिक चुनाव में संगठन प्रतिनिधि या उसके परिवार के सदस्य चुनावी मैदान में भाग नहीं उतरेंगे।

उसी क्रम में अखिल हरियाणा न्यूनतम समर्थन मूल्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप धनखड़, जगबीर जसौला, प्रो. दलबीर रेढू ने इस संबंध में अपने शपथ पत्र सार्वजनिक किए हैं। हरियाणा के किसान नेताओं ने पंजाब के चुनाव के मद्देनजर इस तरह के कड़े मापदंड के लिए पहल का अनुसरण करने के लिए पंजाब के किसान नेता रलदू सिंह मानसा, जोगेंद्र सिंह उगराहा से भी संपर्क किया। एमएसपी कानून को तीसरे और बाजार प्रबंधन व फसल स्टॉक संरक्षण संबंधित कानूनों को दूसरे नंबर पर रखने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से संपर्क के लिए अभियान रहा। बार्डर पर अभी तक काफी किसानों की मौत हो चुकी है।

गैर राजनीतिक मंच संचालन का ऐलान

टीकरी बार्डर से खटकड़ टोल प्लाजा पर गैर राजनीतिक रूप से मंच संचालन के फैसले के हर संभव समर्थन का भी ऐलान हुआ। वहां टोल प्लाजा की कमेटी जो भी अंतिम फैसला लेगी हरियाणा के किसान संगठन उसका कड़ाई से पालन करेंगे। गुरनाम चढूनी हो या योगेंद्र यादव, हरियाणा की पृष्ठभूमि से किसी भी बड़े किसान नेता को आंदोलन के सकारात्मक नतीजों तक खुद को गैर राजनीतिक साबित करने के लिए इस अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। तभी हरियाणा के किसान संगठन सामूहिक रूप से शपथ पत्र देने वाले किसान नेताओं के साथ भविष्य में खड़े नजर आएंगे।

किसानों के हित में फैसला न लेने वालों को सिखाएंगे सबक

घर वापसी के लिए शपथ पत्र की अनिवार्यता का अनुशासन का संकल्प दोबारा से दोहराया गया। वहीं किसान नेता डा. शमशेर सिंह ने कहा कि किसान नेता खुद मैदान में नहीं उतरेंगे, लेकिन अपील जरूर जारी करेंगे। किसानों के हित में फैसला न लेने वालों को सबक सिखाने का आह्वान किया जाएगा।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी