रोहतक में बीएससी के छात्र का कार सवारों ने हाईवे से किया अपहरण, नहीं लगा सुराग

रोहतक में बीएससी छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। कार सवार बदमाशों ने हाईवे से छात्र का अपहरण किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और जिले में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:30 PM (IST)
रोहतक में बीएससी के छात्र का कार सवारों ने हाईवे से किया अपहरण, नहीं लगा सुराग
रोहतक में बीएससी के छात्र का अपहरण।

रोहतक, जागरण संवाददाता। दिल्ली रोड पर बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के पास से कार सवार बदमाशों ने बीएससी के छात्र का अपहरण कर लिया गया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आइएमटी थाना पुलिस के अलावा सीआइए की तीनों टीमों ने भी उसकी तलाश की, लेकिन देर रात तक छात्र का कोई पता नहीं चल सका। स्वजनों ने भी किसी के साथ रंजिश होने से इंकार किया है। 

प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी

गढ़ी बोहर गांव का रहने वाला निखिल बीएससी का छात्र है, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा है। सोमवार शाम वह अपनी बाइक लेकर दिल्ली रोड स्थित बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान पुलिया के नजदीक पहुंचते ही स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। इससे पहले कि छात्र कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। तभी वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने बदमाशों को छात्र को ले जाते हुए देखा। जिसकी बाइक मौके पर ही पड़ी है।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीमें

सूचना मिलने पर आइएमटी थाना पुलिस और सीआइए की तीनों टीमें भी मौके पर पहुंची। पता चलते ही पुलिस ने जिले में जगह-जगह नाकाबंदी कर दी। साथ ही आसपास के कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन किसी भी कैमरे में कार का नंबर ट्रेस नहीं हो पाया। पुलिस ने उसके स्वजनों से बातचीत की। जिन्होंने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी। ऐसे में कौन अपहरण कर सकता है इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। छात्र के पिता गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। देर रात तक छात्र का कोई पता नहीं चल सका था। 

इंडस्ट्री एरिया में मिली मोबाइल की आखिरी लोकेशन 

छात्र की तलाश के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल को भी ट्रेस किया। उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन करीब पांच बजे आइएमटी स्थित इंडस्ट्री एरिया की मिली है। इसके बाद से उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। छात्र की बरामदगी के लिए उसके दोस्तों से भी जानकारी ली जा रही है कि उसका किसी के साथ कोई लड़ाई-झगड़ा तो नहीं हुआ था। 

सीआइए टीम तलाश में जुटी

आइएमटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कार सवारों ने छात्र का अपहरण किया है। छात्र की गहनता से तलाश की जा रही है। सीआइए की टीम भी उसकी तलाश में लगी हुई है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्दी से जल्दी छात्र को सकुशल बरामद कर लिया जाए। 

chat bot
आपका साथी