बरवाला में दुकानदार का अपहरण कर पैर में मारी गोली, हॉस्पिटल के आगे फेंक फरार हुए बदमाश

बरवाला में अग्रोहा रोड पर बाइक पर सवार एक किरयाना दुकानदार को फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार अज्ञात लोगों ने जबरन रुकवा लिया उसका अपहरण कर के ले गए। इसके बाद उसके पैर में गोली मारकर उसे अग्रोहा रोड पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल के समीप फेंक कर फरार हो गए।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:44 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:44 PM (IST)
बरवाला में दुकानदार का अपहरण कर पैर में मारी गोली, हॉस्पिटल के आगे फेंक फरार हुए बदमाश
बरवाला में एक दुकानदार को गाेली मारने का मामला सामने आया है

हिसार/बरवाला, जेएनएन। हिसार में एक बड़ी घटना सामने आई है। बरवाला में अग्रोहा रोड पर बाइक पर सवार एक किरयाना दुकानदार को फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार अज्ञात लोगों ने जबरन रुकवा लिया उसका अपहरण कर के ले गए। इसके बाद उसके पैर में गोली मारकर उसे अग्रोहा  रोड पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल के समीप फेंक कर फरार हो गए। किराना दुकानदार कृष्ण कुमार खेदड़ गांव का निवासी है वर्तमान में वह बरवाला में हांसी रोड पर अपने परिवार के साथ रह रहा था।

उसे उपचार के लिए  हिसार के एक निजी में दाखिल करवाया गया है घटना की सूचना मिलने पर बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची बरवाला के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रह्लाद राय ने बताया कि  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार  रेलवे फाटक के समीप  उसे उठा लिया गया। उसके बाद उसके पैर में गोली मारी  और उसे फेंक कर फरार हो गए।   अभी कारणों का पता नहीं चल पाया परंतु पुलिस इस संदर्भ में  बयान लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।

वहीं जानकारी के अनुसार वह बरवाला से खेदड़ गांव में जा रहा था कि रेलवे फाटक के समीप एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार तीन चार अज्ञात लोगों ने उसे जबरन रुकवा लिया उस पर हमला करते हुए उस की पिटाई की इसके बाद उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गए कहीं अन्य स्थान पर ले जाकर उसको पैर में गोली मारी गई।

बता दें कि इन दिनों हिसार और आसपास के जिलों में क्राइम बेहद बढ़ गया है। रोहतक में तो बीते करीब एक महीने में 10 से भी ज्‍यादा हत्‍ताएं हो चुकी हैं तो हिसार में भी ऐसी ही कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आपसी रंजिश तो कभी अन्‍य कारणों को लेकर एक के बाद एक अपराध की घटना हो रही है। हाल में ही हिसार में एक डॉक्‍टर का अपहरण भी कर लिया गया था।

chat bot
आपका साथी