खत्री एकता समिति ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

संवाद सहयोगी हांसी खत्री एकता समिति हांसी द्वारा स्थानीय बजरंग आश्रम में सामूहिक हनुमान चाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 04:10 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 04:10 AM (IST)
खत्री एकता समिति ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
खत्री एकता समिति ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

संवाद सहयोगी, हांसी : खत्री एकता समिति हांसी द्वारा स्थानीय बजरंग आश्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। ज्योत प्रज्वलित जगमोहन व बजरंग दल के प्रधान कृष्ण गुर्जर ने की। खत्री एकता समिति के प्रधान खत्री विनोद जुनेजा ने बताया कि श्री हनुमान जी संकट मोचन है और वह हमारे पूरे भारतवर्ष व विश्व को इस कोरोना बीमारी से मुक्ति दिलाएंगे। इसी प्रार्थना स्वरूप सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। समिति के सह-सचिव डा. नरेश टुटेजा ने बताया कि हमें सरकार के दिशा निर्देशों के अंदर रहकर प्रभु का भजन व अन्य कार्य करने होंगे, तभी हम इस बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं। इस अवसर पर समिति के सचिव अशोक जुनेजा, कैशियर बंटी वधवा, संगठन मन्त्री राजकुमार, प्रेस सचिव कंवल नयन, रमेश अरोड़ा, संदीप, राजेश कुमार, हरीश खुराना, हरीश कुमार, रोहताश कश्यप, मीनू चोपड़ा, संदीप कुमार, संजय, महेश खुराना, रमेश भुटानी, जुगल किशोर, राजू ठकराल, प्रमोद शर्मा, वीना चौधरी, सरदार कृष्ण ऐलावादी, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी