घने कोहरे में हादसे से बचने को हेड लाइट को लो बीम पर रखें : नितिका

सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह और रात को कोहरे के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को दी हिदायत।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:12 PM (IST)
घने कोहरे में हादसे से बचने को हेड लाइट को लो बीम पर रखें : नितिका
घने कोहरे में हादसे से बचने को हेड लाइट को लो बीम पर रखें : नितिका

संवाद सहयोगी, हांसी : सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह और रात को कोहरे के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

एसपी हांसी नितिका गहलोत ने कहा है कि मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सड़क हादसे होते हैं। वाहन चालक थोड़ी सी भी सावधानी बरतें तो सड़क दुर्घटनाओं से आम जनमानस को बचाया जा सकता है। एसपी ने बताया की सभी थाना प्रभारियों को ठंड व धुंध के चलते अपने क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे जागरूकता फैलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करें।

धुंध से बचने के इन पहलुओं का रखें ध्यान

-घने कोहरे में सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं। कोहरे में सड़क पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं।

-वाहन की हेड लाइट को हाईबीम पर न रखें, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। हेड लाइट लो बीम पर रखें। इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा।

-हाईवे पर सड़कों के किनारे पर बनी पीली लाइन को फोलो करके भी आसानी से गाड़ी चलाई जा सकती है।

-वाहन चलाते समय कहीं मुड़ना है तो काफी पहले से इंडिकेटर दें, जिससे दूसरी गाड़ियों को टाइम मिल सके ।

-हेडलाइट बंद करके सिर्फ फाग लाइट जलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि दूर से आने वाले को अकेली फाग लाइट्स दिखाई नहीं देती।

-वाहन चालक अपने वाहनों में फाग लाइट आवश्यक तौर पर लगवाएं, यह धुंध को हटाने में मददगार साबित होती हैं।

-कोहरा हो तो चालक अपने वाहन की गति तेज न रखें।

-कोहरे के वक्त आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने की बजाय उचित दूरी कर फोलो करें। जहां तक संभव हो अगर कोहरा पड़ रहा है तो सड़कों पर न निकलें।

-वाहन मालिक एवं चालक अपने-अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं।

-ट्रक या टैंपो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करें। अगर किसी वाहन में तकनीकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सड़क किनारे से दूर खड़ा करें और उसकी लाइट जलाएं।

chat bot
आपका साथी