विष्णु भगवान मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर कथा का हुआ आयोजन

चौपटा बाजार स्थित विष्णु भगवान मन्दिर ट्रस्ट द्वारा पावन पूर्णिमा के दिन श्री विष्णु भगवान मंदिर में कथा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:25 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:25 AM (IST)
विष्णु भगवान मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर कथा का हुआ आयोजन
विष्णु भगवान मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर कथा का हुआ आयोजन

संवाद सहयोगी, हांसी: चौपटा बाजार स्थित विष्णु भगवान मन्दिर ट्रस्ट द्वारा पावन पूर्णिमा के दिन श्री सत्यनारायण भगवान जी की कथा का आयोजन मन्दिर प्रांगण में किया गया। ट्रस्ट के सचिव प्रवीण बंसल ने बताया कि कथा का आयोजन हर महीने पूर्णिमा के दिन मन्दिर प्रांगण में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा में प्रसिद्ध समाजसेवी सुनील जैन मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। कथावाचक पंडित पुरुषोत्तम जोशी ने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान सत्यनारायण जी की कथा हर प्रकार के पाप को हर कर मनोवांछित फल देती है। पितृ पक्ष में की गई कथा अनन्त गुना फल देकर पितृ पक्ष को शांति प्रदान करती है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव प्रवीण बंसल, प्रबंधक रतन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष घनश्याम गर्ग, कृष्ण जिदल, अमरनाथ, रामनारायण गोयल, मनजीत जांगड़ा, अनिल जोगी, अरुण आर्य, भावना जैन आदि उपस्थित थे।

श्री श्याम सेवा समिति द्वारा ढाणी कुतुबपुर में श्री श्याम बाबा का जागरण आयोजित

श्री श्याम सेवा समिति द्वारा गांव ढाणी कुतुबपुर में श्री श्याम बाबा के जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री श्याम भगत दादा गुरू रामजीलाल व भगत कृष्ण कुमार आशीर्वाद देने पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हांसी केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान व सर्व व्यापार मंडल के उपप्रधान रमन भयाना ने शिरकत की। इस दौरान श्री श्याम मित्र मंडल से भजन गायिका गीतिका शर्मा, कुबेर व दीपक ने श्याम बाबा के भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रमन भयाना ने कहा कि हारे का सहारा श्यामा बाबा के दरबार में जो भी आता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। कार्यक्रम के समापन पर भंडारा भी लगाया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश हुडिय़ा, नरसिंह फौजी, प्रदीप जांगड़ा उर्फ टीनू, केशू यादव, हरपाल सैनी, संतू पोली आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी