Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर कपल्स के लिए रेस्टोरेंट्स में लगी सक्रीनें, डिनर के साथ विशेष आफर

कपल्स को लुभाने के लिए रेस्टोरेंट्स तरह-तरह के आफर्स दे रहे हैं। कोरोना के बाद से घाटे में चल रहे रेटोरेंट्स के लिए त्योहार एक बूम की तरह हैं। करवा चौथ को स्पेशल त्योहार को यादगार बनाने के लिए कैंडल लाइट डिनर विद लाइव म्यूजिक का आफर्स दे रहे हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:15 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:15 AM (IST)
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर कपल्स के लिए रेस्टोरेंट्स में लगी सक्रीनें, डिनर के साथ विशेष आफर
हिसार में कपल्स को लुभाने के लिए रेस्टोरेंट्स दे रहे कैंडल लाइट डिनर विद लाइव म्यूजिक

जागरण संवाददाता, हिसार : करवा चौथ पर्व पर कपल्स को लुभाने के लिए रेस्टोरेंट्स तरह-तरह के आफर्स दे रहे हैं। कोरोना के बाद से घाटे में चल रहे रेटोरेंट्स के लिए त्योहार एक बूम की तरह हैं। करवा चौथ का त्योहार सबसे स्पेशल होता है। इस स्पेशल त्योहार को यादगार बनाने के लिए कैंडल लाइट डिनर विद लाइव म्यूजिक का आफर्स दिया जा रहा है। वहीं भारत-पाकिस्तान के टी-20 मैच के कारण लोग घरों में ही सिमित ना रहें इसलिए लाइव मैच की भी व्यवस्था की गई है।

मस्टर्ड रेटोरेंट के संचालक राकेश अग्रवाल ने बताया कि 1999 रुपये में कपल्स के लिए कैंडल लाइट डिनर, लाइफ म्यूजिक, मल्टी क्यूजिन बफेट और फन गेम्स का आफर दिया गया है। इसमें जूस, सूप, पनीर टिक्का, तीन-चार तरह का सलाद के साथ नार्थ इंडियन फूड, राजस्थानी फूड के साथ चाइनीज खाना और स्वीटडिश दी जा रही हैं। इसके अलावा पहले 50 ग्राहक जो पहले टेबल बुक करवाएंगे उनको आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।

वहीं होटल लजीज में ऊपर और नीचे दोनों हाल में कैडल लाइट डिनर और लाइव म्यूजिक और टी-20 मैच दिखाया जाएगा। शहर इन दोनों बड़े व फेमस रेस्टोरेंट्स ने मैच के दिवानों व कपल्स के लिए विशेष इंतजाम किए है ताकि मैच की खुमारी में करवा चौथ पर डिनर का रंग फीका ना पड़ जाए और मैच के कारण कहीं ग्राहक रेस्टोरेंट्स तक ही ना पहुंचे।

बाजारों में उमड़ी भीड़

वहीं आज करवा चौथ को लेकर बाजार गुलजार हो गए। बाजारों में सुबह होते-होते ग्राहकों की संख्या में काफी हद तक तेजी आई। ज्वेलर्स की दुकानों पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ दिखी। 15 हजार से अधिक लोग अकेले राजगुरु मार्केट में खरीदारी के लिए पहुंचने की उम्मीद। राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की माने तो केवल करवा चौथ के लिए बाजारों में अनुमानित 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। बाजारों में ज्वैलर्स, कपड़े, चूड़ी, ब्यूटी पार्लर और मेहंदी लगाने वालों और पूजा की सामग्री बेचने वालों का व्यवसाय शनिवार को सर्वाधिक बढ़ा। सायं को जैसे जैसे ग्राहकों की संख्या बढ़ती गई मेहंदी लगाने के रेट भी आसमान छूते गए।

चमका बाजार तो व्यापारियों के चेहरों पर दिखी खुशी

पिछले दो साल से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों का शनिवार को चेहरा खिल उठा। काेरोना काल में जहां व्यापार ठप थे वहीं इस बार कई गुना कारोबार बढ़ गया है। व्यापारियों की खुशी का कारण है कि अकेले राजगुरु मार्केट में ही करवा चौथ पर एक दिन में करोड़ों का कारोबार हुआ है। महिलाओं ने जमकर खरीददारी की है। उसमें चाहे कपड़े हो, चुड़ियां, ज्वैलरी या पूजा का सामान हो। मेहंदी लगवाने से लेकर ब्यूटी पार्लर तक की दुकानों पर भीड़ उमड़ी हुई थी। उनके रेट कई गुणा तक बढ़ गया।

chat bot
आपका साथी