आठ तोले सोना और 60 हजार की नकदी चुराने के मामले में काकू गिरफ्तार

आजाद नगर में छह सितंबर की रात को बैंक कर्मचारी के घर हुई थी चोरी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:30 AM (IST)
आठ तोले सोना और 60 हजार की नकदी चुराने के मामले में काकू गिरफ्तार
आठ तोले सोना और 60 हजार की नकदी चुराने के मामले में काकू गिरफ्तार

जागरण संवादाता, हिसार:

आजाद नगर में छह सितंबर की रात को बैंक कर्मचारी के घर हुई 50 हजार की नकदी और आठ तोले सोने के चोरी के मामले में सीआइए टीम ने काकू सुनार नाम के चोर को गिरफ्तार किया है। सीआइए टीम ने सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। चोरी के दौरान की फुटेज में चोर पल्सर मोटरसाइकिल पर जाते हुए दिखाई दिया था। पुलिस ने चोर को ट्रेस करते हुए उसका पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में प्रोफेसर कालोनी निवासी और इंड्सइंड बैंक में कार्यरत मनोज कुमार ने आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। दी शिकायत में बताया था कि वह चार-पांच दिन से अपनी नौकरी के काम से हिसार से बाहर गया हुआ था। छह सितंबर की सांय को वह और उसकी मां मुर्ति देवी उसकी आया के घर चले गये थे। सात सितंबर की सुबह जब वह अपने प्रोफेसर कालोनी स्थित मकान में आया तो उसके घर के मेन गेट का ताला गायब मिला। जिसकी चाबी उसके पास थी। उसने अन्दर जाकर देखा तो उसके घर के स्टोर का ताला टुटा हुआ था। जब उसने ध्यान से देखा तो पता चला कि रात को उसके घर चोरी हुई है। सामान चैक किया तो पता चला की चोरों ने मकान में रखे सन्दुक से एक जोड़ी पाजेब, सोने की दो अंगुठी, सोने की एक चैन, लाकेट के साथ चार जोड़ी सोने के कान के बाले, बच्चे का सोने का एक लाकेट, बच्चे का चान्दी का एक लाकेट, चान्दी के दो जोड़े बच्चे के कड़े चोरी हो चुके थे। कुल 50000 हजार की नकदी और करीब आठ तोले सोने के आभूषण चोरी मिले थे। मामले में पुलिस ने धारा 457/380 के तहत केस दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी