Job fair in hisar : बेरोजगार हैं तो निराश न हों, 15 को गवर्नमेंट कॉलेज में है रोजगार मेला

बेरोजगार युवाओं के लिए 15 नवंबर को प्रात 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में 18 से 40 आयुवर्ग के 12वीं से स्नातकोत्तर तक शिक्षित युवा भागीदारी कर सकते हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 03:01 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 03:01 PM (IST)
Job fair in hisar : बेरोजगार हैं तो निराश न हों, 15 को गवर्नमेंट कॉलेज में है रोजगार मेला
Job fair in hisar : बेरोजगार हैं तो निराश न हों, 15 को गवर्नमेंट कॉलेज में है रोजगार मेला

हिसार, जेएनएन। अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी नहीं मिलने के कारण परेशान हैं तो निराश न हों। क्‍योंकि नौकरी पाने का सुनहरा मौका आपको मिल रहा है। बेरोजगार युवाओं के लिए 15 नवंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र की मंडल रोजगार अधिकारी डॉ. ललिता महतानी ने बताया कि रोजगार विभाग के आदेशानुसार बेरोजगार युवाओं के लिए 15 नवंबर को प्रात: 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में किसी भी सूरत में न तो तारीख भूलें और न ही लेट हों। 

इसमें डीसीएम, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, एचपी कॉटन, आदित्य बिरला, महालक्ष्मी, पैट टेक्नोलोजी, नवभारत फर्टीलाइजर, रविंद्रा ट्यूब्स, जियो, एसआईएस पुखराज हेल्थ केयर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, उज्ज्वल बायोटेक, यूनिक मोटर्स, जोबवाला डॉट कॉम, सैटिन क्रेडिट केयर व जैमेटो इत्यादि कंपनियों में विभिन्न पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मेले में 18 से 40 आयुवर्ग के 12वीं से स्नातकोत्तर तक शिक्षित युवा भागीदारी कर सकते हैं। सभी युवा अपने साथ रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड व अपने सभी मूल दस्तावेज लेकर निर्धारित दिवस पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों।

chat bot
आपका साथी