मंगलमुखी समाज के सम्मेलन में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने की शिरकत

मंगलमुखी भी सर्वसमाज का अभिन्न अंग है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:23 PM (IST)
मंगलमुखी समाज के सम्मेलन में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने की शिरकत
मंगलमुखी समाज के सम्मेलन में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने की शिरकत

फोटो : चार

जागरण संवाददाता, हिसार : मंगलमुखी भी सर्वसमाज का अभिन्न अंग है और संपूर्ण विश्व में होने वाले मंगलकार्यों में इनका अहम योगदान होता है। यह बात जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह ने कही। वे मंगलमुखी समाज के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने स्थानीय अग्रसेन भवन पहुंचे थे। इससे पूर्व सम्मेलन में पहुंचने पर मंगलमुखी समाज के प्रमुख पूर्व पार्षद राज हसीना, शोभा नेहरू व अन्य सदस्यों ने जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह का अभूतपूर्व स्वागत किया। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने मंगलमुखी समाज के द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मंगलमुखी की दुआओं को मंगलकारी माना गया है और ये लोग हर मंगल कार्यों में शरीक होकर सर्व समाज में शांति व समृद्धि की कामना करते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मंगलमुखी समाज के उत्थान के लिए सरकार की तरफ अच्छी योजना बनवाने के लिए पार्टी की तरफ से सुझाव दिए जाएंगे और उम्मीद जताई कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलमुखी समाज के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस कार्य को प्रमुखता के साथ लिया जाएगा। इस अवसर पर जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, जेजेपी जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, जेजेपी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्षा शीला भ्याण, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी कृष्ण गंगवा, सजन लावट, तरुण गोयल, राहुल मक्कड़, राज कुमार भोला, गौरव सैनी, डॉ राज कुमार दिनोंदिया, अमित ग्रोवर, भरत सिंह बैनीवाल, गुड्डू भाई लहंगे वाला, सोनू खुराना, विक्रम सहारण, रोनित सिहाग व सचिन कुंडू सहित काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी