जेएसएल के हरियाणा-ओडिशा के प्लांटों ने एक सप्ताह में 845 टन लिक्विड ऑक्सीजन देकर बचाईं कई जानें

जागरण संवाददाता हिसार लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की बढ़ती मांग को पूरा करने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:01 PM (IST)
जेएसएल के हरियाणा-ओडिशा के प्लांटों ने एक सप्ताह में 845 टन लिक्विड ऑक्सीजन देकर बचाईं कई जानें
जेएसएल के हरियाणा-ओडिशा के प्लांटों ने एक सप्ताह में 845 टन लिक्विड ऑक्सीजन देकर बचाईं कई जानें

जागरण संवाददाता, हिसार :

लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जिदल स्टेनलेस के हिसार और ओडिशा के जाजपुर स्थित अपनी दोनों निर्माण इकाइयों में चल रही सुविधाओं से लगातार एलएमओ की आपूर्ति कर रही है। दो सप्ताह में, जिदल स्टेनलेस ने देशभर की विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं को कुल 845 टन एलएमओ उपलब्ध कराया है। वर्तमान में हिसार इकाई से 99.5 टन प्रतिदिन एलएमओ का प्रेषण हो रहा है। जो हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर की 50 से अधिक चिकित्सक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है।

-------------

ओडिशा के साथ आंध्र प्रदेश में भी कर रहे सप्लाई

ओडिशा इकाई ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कई चिकित्सक सुविधाओं को 40 टन प्रतिदिन एलएमओ की आपूर्ति की है। इसके अतिरिक्त कंपनी हिसार के ओपी जिदल मॉडर्न स्कूल में आगामी 500 बेड वाले आपातकालीन कोविड अस्पताल में भी एलएमओ की आपूर्ति करेगी।

--------------

हिसार इकाई इन स्थानों पर कर रही ऑक्सीजन आपूर्ति

हिसार में जिदल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, मुलाना में महर्षि मार्कंडेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक, सिरसा और पानीपत में जिला अस्पताल। हिसार के अन्य अस्पतालों में शांति देवी अस्पताल, सिगला अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल, सिविल अस्पताल, सेवक सभा अस्पताल, गीतांजलि अस्पताल, सुखदा अस्पताल, सपरा अस्पताल, होली अस्पताल, चूड़ामणि अस्पताल, भारत अस्पताल, वरदान अस्पताल, मेडिसिटी अस्पताल, लाइफ लाइन अस्पताल, गुप्ता अस्पताल, परनामी अस्पताल, सीएमसी अस्पताल, गोस्वामी अस्पताल, रवींद्र अस्पताल, और अपोलो अस्पताल शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी