बास्केटवाल के क्वार्टर फाइनल में जीता जींद

दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम में वीरवार को 11वीं अंतर सर्कल खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 09:50 PM (IST)
बास्केटवाल के क्वार्टर फाइनल में जीता जींद
बास्केटवाल के क्वार्टर फाइनल में जीता जींद

- दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम में वीरवार को 11वीं अंतर सर्कल खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

फोटो- 14, 15, 17, 18, 19, 20, 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29

जागरण संवाददाता, हिसार।

दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम में वीरवार को 11वीं अंतर सर्कल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ बिजली विभाग के एसीएस पीके दास ने किया। यह प्रतियोगिता 20 नवंबर तक आयोजित की जानी है। एसीएस ने कहा कि बिजली विभाग के कुशल प्रबन्धन और आप सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा के कारण हरियाणा के बिजली निगम देश के अन्य निगमों से अग्रणी हैं। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित हुए। पहले दिन के बास्केटबाल में जींद ने अच्छा प्रदर्शन किया तो हिसार भी कई खेलों में विजेता रहा। मुख्य अतिथि के सामने हुए प्रारंभिक मुकाबलों में आपरेशन सर्कल गुरुग्राम व आपरेशन सर्कल रेवाड़ी के बीच हुए रस्साकशी मुकाबले में आपरेशन सर्कल रेवाड़ी विजयी रहा। महिलाओं की हिसार जोन व दिल्ली जोन की टीम के बीच रस्साकशी मुकाबले में हिसार जोन विजयी रहा। फील्ड अधिकारियों व मुख्यालय हिसार के अधिकारियों के बीच रस्साकशी का मैत्री मैच में फील्ड अधिकारियों का नेतृत्व बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने किया और मुख्यालय हिसार के अधिकारियों का नेतृत्व बिजली वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशक पीसी मीणा ने किया। इस दौरान हिसार मंडल के कमिश्नर चंद्रशेखर व बिजली वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशक पीसी मीणा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बास्केटबाल में यह रही स्थिति

पहला मुकाबला

पलवल और गुरुग्राम के बीच खेला गया। जिसमें गुरुग्राम ने 8 -1 से जीत दर्ज कराई।

दूसरा मुकाबला

फतेहाबाद और फरीदाबाद के बीच खेला गया। जिसमें फरीदाबाद ने 9-0 से जीत दर्ज कराई।

तीसरा मुकाबला

नारनौल और सिरसा के बीच खेला गया। जिसमें सिरसा ने 26-9 से जीत दर्ज कराई।

चौथा मुकाबला

रेवाड़ी और हिसार के बीच खेला गया। जिसमें हिसार ने 24-4 से जीत दर्ज कराई।

क्वार्टर फाइनल

जींद और गुरुग्राम के बीच हुआ जिसमें जींद ने 26-10 से जीत दर्ज कराई। इसमें प्रथम स्थान ओमपाल सिंह, द्वितीय स्थान जितेंद्र सिंह ने प्राप्त किया।

कबड्डी मुकाबलें में यह रही स्थिति

पहला मुकाबला

नारनौल और रेवाड़ी के बीच खेला गया। जिसमें रेवाड़ी 34 अंकों से जीत गया जबकि नारनौल 16 अंक ही बटोर पाई।

दूसरा मुकाबला

पलवल और जींद के बीच खेला गया। जिसमें जींद 29 अंकों से जीत गया जबकि पलवल को सात अंक पर ही संतोष करना पड़ा।

तीसरा मुकाबला

गुरुग्राम और सिरसा के बीच खेला गया। जिसमें सिरसा 38 अंकों से विजेता रही तो 35 अंक गुरूग्राम को मिले।

चौथा मुकाबला

हिसार सर्कल और फतेहाबाद के बीच खेला गया। जिसमें हिसार ने 31 अंकों से जीत दर्ज कराई। जबकि फतेहाबाद की टीम को 20 अंकों पर संतोष करना पड़ा। टग आफ वार

इस खेले में पहला मुकाबला पलवल के लिए वाई रहा। वहीं दूसरा मुकाबला गुरूग्राम और रेवाड़ी के बीच हुआ जिसमें रेवाड़ी विनर रहा। वहीं तीसरे मुकाबले में फतेहाबाद विजेता रहा, चौथे मुकाबले में नारनौल, पांचवें मुकाबले में हिसार की टीम विजेता बनी, छठवां मुकाबला हिसार और सिरसा के बीच खेला गया जिसमें सिरसा विजेता रहा। सातवां मुकाबला जींद और फरीदाबाद के बीच खेला गया जिसमें फरीदाबाद विजेता रहा। वहीं भिवानी अगले मुकाबले में विजेता रहा।

chat bot
आपका साथी