झज्‍जर के मृत युवक का कोरोना सैंपल किया गुम, तीन दिन से स्वजन शव का कर रहे इंतजार

दरियापुर निवासी 24 वर्षीय रोहित सोनीपत की किसी कंपनी में काम करता था। 12 अप्रैल को सड़क हादसे में वह घायल हो गया था। जिसके बाद उसे पीजीआइएमएस में भर्ती कराया गया। जहां पर उसी रात रोहित ने दम तोड़ दिया था।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:48 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:48 AM (IST)
झज्‍जर के मृत युवक का कोरोना सैंपल किया गुम, तीन दिन से स्वजन शव का कर रहे इंतजार
झज्जर के दरियापुर निवासी रोहित की 12 अप्रैल को सड़क हादसे में हो गई थी मौत, कोरोना सैंपल हुआ गुम

रोहतक, जेएनएन। झज्जर के दरियापुर का रहने वाला एक परिवार पिछले तीन दिन से अपने लाडले का शव लेने के लिए दर-बदर ठोकरें खा रहा है। युवक की मौत के बाद पीजीआइएमएस में उसका कोरोना सैंपल लिया गया, लापरवाही के कारण गुम कर दिया। थक-हारकर स्वजनों ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद बुधवार रात आनन-फानन में सैंपल लिया। इसमें मृतक कोरोना संक्रमित निकला। ऐसे में अब स्वजनों की उम्मीद भी टूट गई है कि उन्हें शव मिलेगा भी या नहीं।

यूं समझे मामला

दरियापुर निवासी 24 वर्षीय रोहित सोनीपत की किसी कंपनी में काम करता था। 12 अप्रैल को सड़क हादसे में वह घायल हो गया था। जिसके बाद उसे पीजीआइएमएस में भर्ती कराया गया। जहां पर उसी रात रोहित ने दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम से पहले डाक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया। बहादुरगढ़ निवासी रोहित के जीजा अमित कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल उसकी रिपोर्ट आनी थी, लेकिन लेब में जाकर पता किया तो उस आइडी का कोई सैंपल लेब में नहीं पहुंचा। सेंपल को गुम कर दिया गया। इस वजह से उसका पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका।

आरोप, जानबूझकर दिखाया गया कोरोना संक्रमित

आखिर में स्वजनों ने बुधवार देर रात पीजीआइएमएस थाने में सैंपल गुम होने और शव को दिलाने की गुहार लगाते हुए शिकायत दी। मामला पीजीआइएमएस प्रबंधन तक पहुंचा। जिसके बाद हड़कंप मच गया। अधिकारियों के निर्देश पर रात में ही मृतक का कोरोना सेंपल दोबारा लिया गया और कुछ समय बाद ही उसकी रिपोर्ट भी दे दी गई। रिपोर्ट में मृतक कोरोना संक्रमित निकला। मृतक के जीजा ने आरोप लगाया है कि पीजीआइएमएस स्टाफ जानबूझकर कोरोना संक्रमित दिखाया है, क्योंकि उन्होंने स्टाफ की शिकायत पुलिस में की थी। फिलहाल स्वजन इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें शव मिलेगा या फिर नहीं। उधर, पीजीआइएमएस के अधिकारी फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे।

chat bot
आपका साथी