जल शक्ति अभियान के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

जागरण संवाददाता हिसार उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने जल शक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:52 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:52 AM (IST)
जल शक्ति अभियान के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त
जल शक्ति अभियान के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, हिसार : उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने जल शक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित किए गए लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जल शक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा इस अभियान के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत वर्षा जल संचयन, तालाब बनवाना, पुराने तालाबों का नवीनीकरण, सोख्ता गड्ढों का निर्माण, वाटरशेड संबंधी कार्य, पौधारोपण तथा नर्सरी स्थापित करना आदि शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान को गति देने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से उपरोक्त संबंधित कार्यों को करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। संबंधित विभागों के अधिकारी निर्धारित लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित करके इस अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में मेले आयोजित कर आमजन को जागरूक करें। नेहरू युवा केंद्र प्रभात फेरियां निकालें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग पौधागिरी कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण करवाएं। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद जयदीप कुमार, एबीपीओ नरेंद्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी