जगदीश कालोनी में चार माह से गंदे पानी की आपूर्ति, लोगों ने दी अदालत में जाने की चेतावनी

संवाद सहयोगी, हांसी : लंबे समय से दूषित पेयजल आपूर्ति से परेशान स्थानीय जगदीश कालोनी में श्री राम धर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 10:05 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 10:05 AM (IST)
जगदीश कालोनी में चार माह से गंदे पानी की आपूर्ति, लोगों ने दी अदालत में जाने की चेतावनी
जगदीश कालोनी में चार माह से गंदे पानी की आपूर्ति, लोगों ने दी अदालत में जाने की चेतावनी

संवाद सहयोगी, हांसी : लंबे समय से दूषित पेयजल आपूर्ति से परेशान स्थानीय जगदीश कालोनी में श्री राम धर्मशाला के निकट निवासियों ने शुक्रवार को जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने इस समस्या का जल्द समाधान न होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। भाई जगता गुरुद्वारा के सामने गली निवासियों ने लोकनाथ नागपाल, पुनीत कुमार, सुनील, हरीश, सुरेंद्र कुमार, जतिन, हर्ष, संतोष पानू, कविता, पूजा, गीतिका आदि ने कहा कि उनकी गली में पिछले चार महीने पेयजल के साथ सीवरेज का पानी मिक्स होकर सप्लाई हो रहा है जिस कारण नल खोलने पर 20-25 मिनट तक काला व बदबूदार पानी आता है और बाद में साफ पानी आना शुरू होता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में दिसंबर माह में भी विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत दर्ज करवायी गई थी लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और मौके पर दौरा करना तक मुनासिब नहीं समझा। क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि ये एक गंभीर विषय है और इस गंदे पानी से क्षेत्र में भयंकर बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। यदि विभाग ने अब भी इसे गंभीरता से नहीं लिया तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ये मामला लाया जाएगा और वो अदालत में जाने पर मजबूर हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी