बिजली समस्या से परेशान होकर मिर्चपुर वासियों ने किया बिजली घर का घेराव

संवाद सहयोगी नारनौंद गांव मिर्चपुर में काफी दिनों से बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण काफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 07:03 PM (IST)
बिजली समस्या से परेशान होकर मिर्चपुर वासियों ने किया बिजली घर का घेराव
बिजली समस्या से परेशान होकर मिर्चपुर वासियों ने किया बिजली घर का घेराव

संवाद सहयोगी, नारनौंद : गांव मिर्चपुर में काफी दिनों से बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण काफी परेशान थे। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। आखिरकार गुस्साये ग्रामीणों ने बिजली घर का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह बिजली घर पर ताला जड़ देंगे। ग्रामीण मनीष कुमार, नरेंद्र काला, सुरेंद्र, मनोज, अमरजीत, कुलदीप, सुमन, सुनीता, भारती, कोमल, ओमपति इत्यादि ने बताया कि गांव में पिछले काफी दिनों से बिजली ना के बराबर ही आ रही है और लगातार कट लगते रहते हैं। इस भीषण गर्मी में बुजुर्ग व बच्चे काफी परेशान रहते हैं। वहीं पशुओं के लिए पीने का पानी की भी व्यवस्था नहीं हो पाती। बिजली की समस्या को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी थी लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया और ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में बिजली घर में इकट्ठे हो गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार को चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के अंदर बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी ग्रामवासी इकट्ठे होकर बिजली घर पर ताला जड़ देंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

--------------

इस संबंध में बिजली निगम के एसडीओ मनदीप कुंडू ने बताया कि मिर्चपुर व बुढ़ाना बिजली घर की सप्लाई एक ही लाइन से की जा रही है। जिसके कारण यह परेशानी आ रही है। इस लाइन को अलग करने का काम जारी है। जैसे ही लाइन अलग हो जाएगी बिजली की कोई समस्या नहीं रहेगी। ग्रामीणों की समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी