सफलता पाने के लिए आत्मनिरीक्षण जरूरी : प्रो. सुनीता

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल आफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:50 PM (IST)
सफलता पाने के लिए आत्मनिरीक्षण जरूरी : प्रो. सुनीता
सफलता पाने के लिए आत्मनिरीक्षण जरूरी : प्रो. सुनीता

जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस में एक दिवसीय 'पर्सनालिटी डेवलपमेंट वर्कशाप' का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को अपने आत्ममूल्यांकन एवं आत्मनिरीक्षण में सहायता करना एवं उन्हें अपने व्यक्तित्व को बेहतर ढंग से समझने की कला को जागृत करना रहा। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो. सुनीता रानी ने विद्यार्थियों को फाइव फैक्टर माडल बेस्ड टेस्ट के द्वारा अपनी पर्सनालिटी को कैसे समझा जाए, इस पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों की ओर से मुख्य वक्ता का परिचय करवाते हुए तुषार ने बताया कि प्रो. सुनीता रानी मूलत इसी विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं, जिन्होंने भारतीय एयरफोर्स में शार्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है एवं उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के सामाजिक प्रबंधन विभाग में प्रोफेसर के रूप में शामिल हुईं। वर्तमान में वे सुप्रसिद्ध लबसना में आइएएस एवं आइपीएस का प्रशिक्षण करने के लिए प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।

प्रो. सुनीता रानी ने विद्यार्थियों से कहा कि सबसे पहले आप सभी को यह जानना होगा कि आप बनना क्या चाहते हैं एवं करना क्या चाहते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक आत्मनिरीक्षण करना होगा। हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रोफेसर कर्मपाल नरवाल ने अपने स्वागत सम्बोधन में बताया कि इस कार्यशाला से विद्यार्थियों को अपने आप को बेहतर रूप से समझने एवं अपने व्यक्तित्व के हिसाब से अपने करिअर का चयन करने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में एमबीए एवं एमकाम के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विभाग के वरिष्ठ शिक्षक व शोधार्थी भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी