हांसी उपमंडल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए आठ स्थान चिह्नित

संवाद सहयोगी हांसी एसडीएम डा जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:38 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:38 AM (IST)
हांसी उपमंडल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए आठ स्थान चिह्नित
हांसी उपमंडल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए आठ स्थान चिह्नित

संवाद सहयोगी, हांसी : एसडीएम डा जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को हांसी में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी सतर्कता एवं सावधानी से मनाया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रम में अधिकतम 50 प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे। एसडीएम ने बताया कि हांसी उपमंडल क्षेत्र में योग दिवस कार्यक्रम के लिए आठ स्थानों को चिन्हित किया गया हैं। इनमें उपमंडल शहरी क्षेत्र में एसडी महिला कालेज और बाकी सात जगहों पर गांव की व्यायामशालाओं में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न स्थानों पर मनाए जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम को लेकर सफाई व्यवस्था, पेयजल, फायर गाड़ी, एंबुलेंस एवं प्राथमिक उपचार और सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी