सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए रिहर्सल शुरू

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा योग आयोग की तरफ से 21 जून 2021 को मनाए जाने वाले सातवें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:03 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:03 AM (IST)
सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए रिहर्सल शुरू
सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए रिहर्सल शुरू

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा योग आयोग की तरफ से 21 जून 2021 को मनाए जाने वाले सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। तैयारियों के संदर्भ में बैसाखी के दिन से पूरे हरियाणा में ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस कड़ी में बुधवार को हिसार के आजाद नगर स्थित उड़ान योग स्टूडियो से योग प्रोटोकॉल का सीधा प्रसारण हरियाणा योग आयोग की फेसबुक पेज के माध्यम से किया गया। पतंजलि योग समिति हिसार के जिला प्रभारी वीरेंद्र बडाला ने बताया कि इस बार हरियाणा योगायोग के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे हरियाणा में मनाया जाएगा। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन आदरणीय डॉ जयदीप आर्य ने पिछले दिनों इस संबंध में हिसार में पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी आयोजित की थी जिसमें इस बार के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बहुत आकर्षक तरीके से एवं सुंदरता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित योग शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। ध्यान रहे इस बार हरियाणा सरकार ने हरियाणा योग आयोग के माध्यम से इस कार्यक्रम को मनाने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम को और अधिक गति प्रदान करने के लिए कल से ही फेसबुक पेज के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल को हरियाणा योग आयोग के फेसबुक पेज के माध्यम से सायं काल 6:00 बजे से 6:45 तक सीधा प्रसारित किया जाता है। इस अवसर पर हरियाणा भारत स्वाभिमान हरियाणा के राज्य प्रभारी श्री ईश कुमार आर्य,हरियाणा योग आयोग के सदस्य डा. मदन मानव, डाक्टर राजकुमार एवं स्टाफ सदस्य नीरज भाटिया, लक्ष्मी नारायण जी,कविता, मीना,अशोक अरोड़ा,जयपाल शास्त्री,अरुण कुमार,दया आर्याआदि ऑनलाइन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी