International Yoga Day 2021: सिरसा में 50 जगहों पर होंगे आयोजन, कोरोना के बचाव के लिए 50 लोग लेंगे हिस्सा

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जोरों पर है। इस बार कोविड बचाव के नियमों के साथ योग दिवस का आयोजन होगा। सिरसा में 50 जगह 50 लोगों की संख्या के साथ आयोजन होंगे। शुक्रवार से 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण शुरू हो गया है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:28 PM (IST)
International Yoga Day 2021: सिरसा में 50 जगहों पर होंगे आयोजन, कोरोना के बचाव के लिए 50 लोग लेंगे हिस्सा
सिरसा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रशिक्षण लेते प्रतिभागी।

सिरसा, जेएनएन। सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जिला स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी है। कोरोना काल के चलते इस बार जिले में 50 जगहों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। प्रत्येक जगह पर 50 ही प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागियों के बीच निश्चित दूरी रहेगी।

शुक्रवार से जिलेभर में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। सुबह सात बजे से पौने आठ बजे तक योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। तीन दिनों तक चलने वाले योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न पार्कों में योग कक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके अलावा शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भी अभ्यास करवाया जाएगा। रेलवे पार्क, प्रतापगढ़ पार्क, योग मंदिर इत्यादि स्थानों पर भी योग साधक अभ्यास करेंगे। 

उपायुक्त ने ली थी बैठक 

उपायुक्त अनीश यादव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्हाेंने कहा कि इस बार जिला में 50 जगहों पर 50 की संख्या के साथ कोविड से बचाव उपायों की पालना करते हुए योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। योग दिवस कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर 18 से 20 जून तक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इन विभागों की रहेगी भूमिका

कार्यक्रम में आयुष विभाग, शिक्षा विभाग और खेल विभाग की मुख्यतया भूमिका रहेगी। उन्होंने शिक्षा विभाग, आयुष विभाग और खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। इसके अलावा जिस भी विभाग को जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। उपमंडल स्तर पर भी योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। 

संस्थाएं करवा रहीं ऑनलाइन योग प्रतियोगिताएं

सिरसा शहर में सुबह के समय अनेक जगह पर योग कक्षाएं आयोजित होती हैं। शहर के मुख्य पार्कों के अलावा योग मंदिर में भी सुबह सवेरे योग कक्षाएं आयोजित होती हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं। कोविड के चलते इस बार योग से जुड़ी संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में महात्मा बुद्ध योग संस्था द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके तहत योग साधकों से योग आसन करते वीडियो बनाकर भेजे जा रहे हैं।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी