Yoga day: योग को साथ लेकर दुनियाभर में जेएसएल को मजबूती दे रहे एमडी अभ्युदय

जिंदल स्टेनलेस स्टील के एमडी अभ्युदय जिंदल योग की महत्ता बताते हैं। कहते हैं कि योग के माध्यम से ही वह अपने कार्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं। योग उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप दृढ़ बनाता है। योग से ही सकारात्मक ऊर्जा मिल रही है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 01:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 01:59 PM (IST)
Yoga day: योग को साथ लेकर दुनियाभर में जेएसएल को मजबूती दे रहे एमडी अभ्युदय
जिंदल स्टेनलेस स्टील के एमडी अभ्युदय जिंदल।

हिसार [वैभव शर्मा]। दुनियाभर में फैले जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के कारोबार के बेहतर प्रबंधन के लिए पेशेवरों की एक बड़ी टीम कार्य करती है। मगर इन सब को एक साथ आगे बढ़ने के लिए बड़ी सकारात्मक ऊर्जा की भी बहुत जरूरत होती है।

इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए कंपनी प्रबंधन योग को प्रमुखता से स्वीकार करता है। जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल आज के समय में युवा बिजनेसमैन के रूप में जेएसएल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने दैनिक जागरण को बताया कि वह स्वयं योग को अपने निजी जीवन में काफी महत्व देते हैं। योग के माध्यम से ही वह अपने कार्य को सकारात्मक रूप से नई ऊंचाईयों पर पहुंचा रहे हैं। उनके रुटीन में योग के लिए समय निकालना महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है।

यात्रा के दौरान भी योग से नहीं करता समझौता

प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल बताते हैं कि मैं कई वर्षों से योग कर रहा हूं। रोजाना सुबह खुद को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए अपने एक्सरसाइज रूटीन में जो समय मैं निकालता हूं, उसमें 9 बजे से पहले योग करना प्रमुख रूप से शामिल है। योग की महत्ता को इस प्रकार समझा जा सकता है कि जब मैं यात्रा कर रहा होता हूं, भले ही मुझे एक दिन के लिए समझौता करना पड़े, मैं फिटनेस से जुड़े अपने पुराने अनुशासन में वापस आ जाता हूं।

योग मेरे विचार, कर्म और पूरे दिन को करता है प्रभावित

प्रबंध निदेशक अभ्युदय बताते हैं कि मैंने निजि जीवन में योग को काफी महत्ता दी है। योग मुझे मानसिक व शारीरिक रूप दृढ़ बनाता है। इसके साथ ही यह हमें श्वांस नियंत्रण के जरिए यह मेरे विचारों, कर्मों और मेरे पूरे दिन को प्रभावित करता है। इसके साथ ही योग की क्रियाओं का निरंतर अभ्यास हमें हमारी इंद्रियों पर संतुलन रखने की सुविधा देता है। जो आज के समय में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने के लिए काफी आवश्यक है।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी