गलत तरीके से बीमा की राशि हड़पने पर आठ के खिलाफ केस दर्ज, सभी फरार

संवाद सहयोगीनारनौंद गलत तरीके से एक व्यक्ति की मृत्यु दिखाकर 15 लाख रुपये हड़प लिए। बीमा क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:52 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:52 AM (IST)
गलत तरीके से बीमा की राशि हड़पने पर आठ के खिलाफ केस दर्ज, सभी फरार
गलत तरीके से बीमा की राशि हड़पने पर आठ के खिलाफ केस दर्ज, सभी फरार

संवाद सहयोगी,नारनौंद : गलत तरीके से एक व्यक्ति की मृत्यु दिखाकर 15 लाख रुपये हड़प लिए। बीमा कंपनी की तरफ से आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल सभी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में अंशुधान ब्रांच मैनेजर रिस्क लॉस डॉक्टर बृजेश कुमार राजपूत ने बताया कि एचडीएफसी एग्रो जरनल इंश्योरेंस में कापड़ो निवासी सुनील ने 2018 में एक 15 लाख की पॉलिसी करवाई थी जिसमें उसने अपने पिता जोग सिंह को नॉमिनी बनाया था। सुनील की 2020 में मौत हो गई उसकी मौत को खेत में गिरने से दर्शाया गया। कंपनी को शक हुआ कि यह क्लेम सही तरीके से नहीं लिया गया है। तो इसकी जांच की गई तो कापड़ों गांव के स्वास्थ्य केंद्र व खेड़ी चोपटा के चौधरी भाग मल नर्सिंग कॉलेज से रिकॉर्ड किया गया तो सुनील टीबी की बीमारी से पीड़ित मिला। जन्म मृत्यु रजिस्टर मे भी उसकी मौत टीबी व हेड इंजरी से होना दर्शाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उसकी मौत सिर्फ टीबी के कारण हुई है। इस मामले में कापड़ों निवासी जोग उसका पुत्र दीपक, गंगन खेड़ी निवासी अजीत व पवन, उमरा निवासी सुरेंद्र व सुरेंद्र पुत्र दीवान सिंह, मोठ निवासी संदीप, धर्म खेड़ी निवासी सुनील खरब, हांसी के एमओ डॉक्टर विजय स्वरूप का इस कार्य में शामिल होना पाया गया और इन सभी की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। इस संबंध में इकनोमिक सेल के इंचार्ज उमेद सिंह ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है जो भी आरोपित होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी