मंडलायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को लंबित म्युटेशन व कोर्ट केस के जल्द निपटान के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता हिसार हिसार मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:28 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:28 AM (IST)
मंडलायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को लंबित म्युटेशन व कोर्ट केस के जल्द निपटान के दिए निर्देश
मंडलायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को लंबित म्युटेशन व कोर्ट केस के जल्द निपटान के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, हिसार :

हिसार मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें लंबित म्युटेशन व कोर्ट केस के मामलों के जल्द निपटान के निर्देश दिए है। मंडलायुक्त चन्द्रशेखर ने तहसील अनुसार खेड़ी जालब, बास, नारनौंद, बालसमंद, उकलाना, आदमपुर, बरवाला, हांसी तथा हिसार में लंबित म्युटेशन मामलों के संबंध में राजस्व अधिकारियों से रिपोर्ट ली और उन्हें जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से उन्होंने लंबित कोर्ट केस के मामलों को निपटाने की दिशा में भी सभी मंडलायुक्त और तहसील अधिकारियों को व्यापक कार्य योजना के तहत काम करने के निर्देश दिए। इसके लिए नियमित रूप से कोर्ट केस की सुनवाई के लिए कहा गया और एक साल या इससे अधिक की अवधि से लंबित पड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने बैठक में सरप्लस भूमि के संबंध में भी अधिकारियों को जरूरी हिदायत दी। बैठक के दौरान उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि कोरोना काल की परिस्थितियों के चलते पिछले दिनों कार्य प्रभावित हुआ था, लेकिन परिस्थितियां बदल चुकी है। कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। ऐसे में राजस्व अधिकारियों को अब कड़ी मेहनत से लंबित कार्यो का निपटान करने की दिशा में गंभीर प्रयास करने होगें। इस अवसर पर मंडलायुक्त के ओएसडी डॉ. वेदप्रकाश, हांसी के एसडीएम डा. जितेन्द्र अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, बरवाला के एसडीएम राजेन्द्र कुमार और जिला राजस्व अधिकारी बिजेन्द्र भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी