एसपी ने सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी उप पुलिस अधीक्षकों व थाना प्रबंधकों को दिए व्यवस्था में सुधार के निर्देश

जागरण संवाददाता हिसार जिला सभागार लघु सचिवालय में डीआइजी कम एसपी बलवान सिंह राणा द्वार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:05 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:05 AM (IST)
एसपी ने सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी उप पुलिस अधीक्षकों व थाना प्रबंधकों को दिए व्यवस्था में सुधार के निर्देश
एसपी ने सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी उप पुलिस अधीक्षकों व थाना प्रबंधकों को दिए व्यवस्था में सुधार के निर्देश

जागरण संवाददाता, हिसार : जिला सभागार, लघु सचिवालय में डीआइजी कम एसपी बलवान सिंह राणा द्वारा एक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी उप पुलिस अधीक्षक, सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज शामिल हुए। इस दौरान लम्बे समय से लंबित अभियोगों की प्रगति की समीक्षा की गई। उनके त्वरित निपटान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान शहर व थाना क्षेत्र के इलाकों में प्रभावी गस्त सुनिश्चित करने हेतु विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ने महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों में संवेदनशीलता के साथ तुरंत अपराध पंजीकरण सहित समयबद्ध जांच के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के उचित प्रकार से लागू करने बारे चर्चा की गई। डीआइजी कम एसपी ने ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर मामला पंजीबद्ध करने के साथ ही साईबर सेल की मदद से आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों से एनडीपीएसएक्ट के तहत सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक पुलिस को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने बारे भी निर्देश दिए है। पुलिस कर्मचारियों के कल्याण बारे भी चर्चा की तथा पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए की आमजन से सामंजस्य बनाए रखें। डीआइजी ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी के दौरान मास्क पहनने संबंधित निर्देशों का पालन करें और शारीरिक दूरी बनाकर रखें। अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि के बारे में पता चले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कट्रोल रूम को सूचित करें।

chat bot
आपका साथी