सिवानी में जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी सिवानी मंडी एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने मंगलवार को शहर में उन सभी स्थानों का निर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:04 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:04 AM (IST)
सिवानी में जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण
सिवानी में जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी : एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने मंगलवार को शहर में उन सभी स्थानों का निरीक्षण किया जहां पर बरसाती पानी का जलभराव होता है। इस दौरान उनके साथ नगरपालिका के अधिकारी व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम ब्रह्म प्रकाश अहलावत ने बताया कि मानसून के आगमन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शहर के उन सभी स्थानों का निरीक्षण किया जहां पर बरसाती पानी का ठहराव होता है। उन्होंने बताया कि बरसाती पानी के खराब होने से आमजन का जनजीवन अस्त व्यस्त होता है और परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी बात को लेकर उन्होंने मंगलवार को खुद मौके का जायजा लिया और नगरपालिका तथा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि मानसून के आगमन से पहले सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त की जाए और जहां पर पानी का ठहराव होता है उस स्थान को भी दुरुस्त कर दिया जाए ताकि आने वाले समय में आमजन को किसी प्रकार से कोई परेशानी ना हो । इस मौके पर उनके साथ नगरपालिका के सचिव सुनील कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मनदीप सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ कपिल व कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी