स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार, सिरसा में रिहर्सल शुरू करने के निर्देश

सिरसा में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और स्कूलों द्वारा दी जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की सूची तैयार कर संबंधित स्कूल को रिहर्सल शुरू करने के निर्देश दे दिए है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:26 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार, सिरसा में रिहर्सल शुरू करने के निर्देश
सिरसा में स्वतंत्रता दिवस पर 9 बजकर 5 मिनट पर मुख्य अतिथि करेंगे ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, सिररसा। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले जिलास्तरीय समारोह की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिसमें सुबह 8:55 मिनट पर मुख्यातिथि का कार्यक्रम में आगमन होगा और 9 से 9 बजकर 5 मिनट तक मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात मुख्यातिथि परेड की निरीक्षण करेंगे। बाद में 20 मिनट का मुख्यातिथि का भाषण होगा। तत्पश्चात स्थानीय पुलिस, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, गृहरक्षी, एनसीसी, एसपीसी, स्काउट एंड गाइड द्वारा मार्च पास्ट व परेड निकाली जाएगी। इसके बाद करीब एक घंटे में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीयगान न्यू सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा की 50 छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं पीटी शो की रिहर्सल सोमवार से शुरू हो चुकी है।

परेड व मार्च पास्ट में ये टीमें लेगी भाग

परेड व मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास सभी विद्यालयों में शुरू हो चुका है और सामूहिक पूर्वाभ्यास 4 अगस्त से 10 अगस्त तक किया जाएगा। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा, जीआरजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी टीम मार्च पास्ट में भाग लेगी। इसके अलावा राजकीय उच्च विद्यालय पनिहारी की एसपीसी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा व शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल सिरसा की गल्र्ज गाइड की टीम मार्च पास्ट में हिस्सा लेगी। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के स्काउट के प्रजातंत्र के प्रहरी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर के स्काउट के नेशनल ग्रीन कोर्पस भाग लेंगे।

जबकि कार्यक्रम में बैंड महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का होगा। परेड का निरीक्षण 11,12 व 13 अगस्त को समारोह स्थल पर एसडीएम, डीएसपी व डीईओ की संयुक्त कमेटी द्वारा किया जाएगा। परेड की अंतिम रिहर्सल फूल ड्रेस में होगी तथा भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों को परेड व मार्च पास्ट का आलओवर इंचार्ज बनाया गया है। वहीं पीटी शो की रिहर्सल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में 12 अगस्त तक रोजाना सुबह आठ बजे से 10 बजे तक होगी। जिसका इंचार्ज एईओ अनिल कुमार व एईईओ हरबंस सिंह को बनाया गया है।

रंगोली व स्टेज सजावट के लिए इनकी लगी ड्यूटी

15 अगस्त समारोह के दिन आरोही स्कूल नाथूसरी कलां की वर्क इन्स्टेक्टर सोनिया, ढुकड़ा स्कूल से वर्क इन्स्टेक्टर राधा व मिनाक्षी की ड्यूटी स्वतंत्रता दिवस समारोह में रंगोली व स्टेज सजावट के लिए लगाई गई है।

----रानियां रोड स्थित विवेकानंद बाल विद्या मंदिर के आडिटोरियम में नौ अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का चयन किया जाएगा और चयनित टीम 13 अगस्त को फुल ड्रेस में रिहर्सल करेंगी। कार्यक्रम में हरियाणवीं डांस की प्रस्तुति शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल, राजस्थानी डांस सेंट जेवियर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा व डीएवी वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय सिरसा द्वारा दी जाएगी। देश भक्ति एक्शन सांग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां, एक्शन सांग प्रयास, दिशा, श्रवणवाणी विकंलाग केन्द्र व दा सिरसा स्कूल सरसा की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा। रिजनल डांस की प्रस्तुती विवेकानंद बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसा, कोरियोग्राफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चत्तरगढ पट्टी, गिद्धा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा, भंगड़ा शाह सतनाम बॉयज स्कूल सिरसा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

---स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और स्कूलों द्वारा दी जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की सूची तैयार कर संबंधित स्कूल को रिहर्सल शुरू करने के निर्देश दे दिए है। 9 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का चयन किया जाएगा।

- संतकुमार बिश्रोई, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।

chat bot
आपका साथी