आदमपुर में किसान सभा का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

खराब हुई फसलों के विशेष गिरदावरी व मुआवजे की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा आदमपुर द्वारा सोमवार को तहसील के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:42 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:42 AM (IST)
आदमपुर में किसान सभा का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
आदमपुर में किसान सभा का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

संवाद सहयोगी,मंडी आदमपुर : खराब हुई फसलों के विशेष गिरदावरी व मुआवजे की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा आदमपुर द्वारा सोमवार को तहसील के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। आदमपुर में पहले दिन के धरने की अध्यक्षता संयुक्त रूप से किसान सभा के उपप्रधान दलीप सिंह राड़ और बलवंत राव किशनगढ़ ने की जबकि मंच संचालन लोकराज विकास समिति के आदमपुर के प्रधान ओमविष्णु बैनीवाल ने किया। प्रधान नरषोत्तम ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की खराब हुई हर प्रकार की फसल की गिरदावरी व उचित मुआवजे की मांग को लेकर व केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि विरोधी अध्यादेश के खिलाफ व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर किसान सभा द्वारा 21 सितम्बर से तहसील कार्यालय आदमपुर के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। किसान सभा के सतवीर सिंह धायल, सतीश कुमार बैनीवाल, बीरसिंह, प्रताप बैनीवाल, जगत सिंह, सुनील किशनगढ़, महेंद्र सिंह नंबरदार ने कहा कि जब तक किसान संगठित होकर अपने हकों की लड़ाई नहीं लड़ेगा तब तक उसका शोषण व अनेक समस्याएं जस की तस रहेगी।

chat bot
आपका साथी