बढ़ रही लूट की घटनाएं, पति के साथ जा रही महिला से झपटी सोने की चेन, युवक से छीना मोबाइल

रोहतक निवासी हर्षवर्धन ने बताया कि वे केवीबी बैंक में कार्यरत है। वह बाइक पर पत्नी पूजा के साथ झंग कालोनी से सोनीपत स्टैंड की तरफ आ रहे थे। मानसरोवर पार्क के नजदीक पहुंचते ही स्कूटी सवार दो युवक आए जिन्होंने सोने की चेन छीन ली

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:41 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:41 PM (IST)
बढ़ रही लूट की घटनाएं, पति के साथ जा रही महिला से झपटी सोने की चेन, युवक से छीना मोबाइल
रोहतक में महिला से सोने की चेन झपट ली तो हिसार में महिला का मंगलसूत्र छीन लिया

रोहतक/हिसार, जेएनएन। लॉकडाउन खुलने के बाद से ही छीना झपटी की वारदात प्रदेशभर में बढ़ गई हैं। रोहतक शहर में स्नेचरों ने एक बार फिर बाइक पर पति के साथ जा रही महिला से सोने की चेन झपट ली तो वहीं शिवाजी कालोनी एरिया में युवक से मोबाइल छीन लिया गया। एक ऐसा ही मामला हिसार जिले में भी सामने आया है।

रोहतक की झंग कालोनी निवासी हर्षवर्धन ने बताया कि केवीबी बैंक शाखा में कार्यरत है। शुक्रवार रात वह बाइक पर पत्नी पूजा के साथ झंग कालोनी से सोनीपत स्टैंड की तरफ आ रहे थे। मानसरोवर पार्क के नजदीक पहुंचते ही सोनीपत स्टैंड की तरफ से स्कूटी सवार दो युवक आए, जिन्होंने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीन लिया। आरोपितों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

उधर, झज्जर जिले के चिमनी गांव निवासी अंकित पुराना बस स्टैंड से नई अनाज मंडी की तरफ अपने ताऊ से मिलने के लिए जा रहा था। इसी बीच रास्ते में मोबाइल पर उसके दोस्त का फोन आ गया और वह फोन सुनने लगा। तभी पीछे से बाइक पर दो आरोपित आए और झपटा मारकर मोबाइल छीन लिया। पीडि़त ने आरोपितों को पकडऩे के लिए शोर भी मचाया। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इसके अलावा चिन्योट कालोनी के रहने वाले प्रियांशु ने भी सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त जुबिन और कार्तिक के साथ एक्टिवा पर सवार होकर मानसरोवर पार्क के पास आया था।

महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़कर बाइक सवार फरार

हिसार/नारनौंद : गांव थुराना में हांसी रोड पर एक बाइक सवार महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़कर फरार हो गया। थुराना निवासी कर्मवीर ने बताया कि पत्नी कविता प्लॉट में गोबर डालने जा रही थी। इसी दौरान  काले रंग का मोटरसाइकिल पर एक युवक आया और उसके गले से सोने का डेढ़ तोले का मंगलसूत्र तोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी