महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के हांसी समेत 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड

किसान आंदोलन में सक्रिय महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की है। कुंडू ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर उन्हें तंग करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ये एक साजिश है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:46 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:46 AM (IST)
महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के हांसी समेत 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
महम के विधायक बलराज कुंडू बीते कई दिनों से विवादों में बने हुए हैं।

रोहतक, जेएनएन। किसान आंदोलन में पुरजोर तरीके से सक्रिय रहने वाले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के प्रतिष्ठानों पर वीरवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने दबिश दी और खातों को खंगालना शुरू किया।  टीमों ने उनके रोहतक आवास , फार्म हाउस गुरुग्राम व दिल्ली के कार्यालय के अलावा हांसी में उनकी ससुराल में भी पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है । बलराज कुंडू के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की रेड से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई है।  वहीं, बलराज कुंडू ने इसे राजनीतिक द्वेष भावना के चलते कार्रवाई के आरोप लगाए हैं। 

बता दें कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भाजपा-  जजपा सरकार को बिना शर्त के समर्थन दिया था लेकिन बाद में रोहतक के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर वे सुर्खियों में आ गए । उन्होंने पूर्व मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री व सरकार पर भी भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हमला बोलना शुरु कर दिया ।

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू

पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने विधायक पर अपराधिक मानहानि का आरोप भी अदालत में लगाया था लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया।  बलराज कुंडू विधानसभा में भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा चुके हैं । अब लंबे समय से वह किसान आंदोलन का समर्थन कर सरकार पर लगातार हमला बोले हुए हैं।  आयकर विभाग की छापेमारी से बलराज कुंडू के समर्थकों में भी सरकार के प्रति नाराजगी है।  उनका कहना है कि सरकार द्वेष भावना के चलते इस तरह की कार्रवाई करवा रही है।  लेकिन हम सरकार की इस तरह की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है । जहां-जहां पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है । वहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

कुल 30 स्थानों पर छापेमारी

बता दें कि महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रोहतक सेक्टर 14 में मकान नंबर 115 आवास और मकान नंबर 119 कार्यालय में भी छापेमारी है। इसके अतिरिक्त सेक्टर 14 में मकान नंबर 157 में बलराज कुंडू के छोटे भाई शिवराज कुंडू के आवास पर भी टीम जांच कर रही है। इसके अलावा सेक्टर चार स्थित विधायक कुंडू के बड़े भाई आजाद कुंडू के आवास पर भी टीम है। ओमेक्स सिटी फार्म हाउस, गुरुग्राम, दिल्ली में भी छापेमारी है। कुंडू के हांसी में साले के घर पर भी छापेमारी चल रही है। पंजाब के जालंधर , अंबाला और दिल्ली से टीमें पहुंची हुई हैं।छोटे भाई शिवराज के सेक्टर 2 स्थित साले के घर। हांसी में साले के घर। सेक्टर 14  में मकान नंबर 106  में भानजी के घर। सेक्टर 14 में मकान नंबर 38 में बहन के घर। दो भतीजों (बड़े भाई आजाद के बेटे) अमित और रोहित के आवास समेत कुल 30 जगहों पर छापेमारी की गई है।

हिसार और आस-पास के जिलों की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी