गांव तलवड़ी राणा में युवकों ने बुलेट बाइक से सरपंच के घर के आगे बजाए पटाखे

जागरण संवाददाता हिसार गांव तलवड़ी राणा में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई और बुले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:58 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:58 AM (IST)
गांव तलवड़ी राणा में युवकों ने बुलेट बाइक से सरपंच के घर के आगे बजाए पटाखे
गांव तलवड़ी राणा में युवकों ने बुलेट बाइक से सरपंच के घर के आगे बजाए पटाखे

जागरण संवाददाता, हिसार : गांव तलवड़ी राणा में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई और बुलेट बाइक से पटाखे चलाने पर लगाए बैन से कुछ युवक ने सरपंच के घर के पास बुलेट बाइक से पटाखे बजाए। सरपंच प्रतिनिधि व बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओपी कोहली ने जब युवकों से इसका कारण पूछा तो उनके साथ बदसलूकी की। इसके बाद सरपंच के परिवार ने घर की छत पर चढ़कर जान बचाई। सरपंच के स्वजनों ने जान बचाने के युवकों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों का बीच-बचाव किया। इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि ओपी कोहली की तरफ सदर थाना पुलिस को शिकायत दी दे गई है। मगर शाम होते-होते दोनों पक्षों में सुलह हो गई। सरपंच प्रतिनिधि ओपी कोहली ने कहा कि युवकों के परिजनों ने उनसे कहा कि उनके बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। इसके बाद पुलिस को आगे कार्रवाई ना करने के लिए कहा गया है। वहीं इस मामले में सदर थाना प्रभारी मनदीप कुमार ने बताया कि ओपी कोहली की तरफ से शिकायत आई थी। मामले में जांच की जा रही है। ओपी कोहली ने शाम को फोन कर कार्रवाई ना करने को कहा है। सरपंच प्रतिनिधि ओपी कोहली ने बताया कि यह पूरा मामला अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है। यह युवक बुलेट बाइक से पटाखे चलाकर इसकी आड़ में हवाई फायर करते हैं जिससे पूरा गांव परेशान है। पिछले दिनों पंचायत ने बुलेट बाइक से पटाखे चलाने पर रोक भी लगाई थी। मगर इसके बाद भी यह युवक बाइक से पटाखे बजाते हैं।

chat bot
आपका साथी