गढ़ी गांव में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में 214 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कोरोना महामारी से बचाव के प्रति अब ग्रामीण भी जागरूक होने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:35 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:35 AM (IST)
गढ़ी गांव में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में 214 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
गढ़ी गांव में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में 214 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, हांसी: कोरोना महामारी से बचाव के प्रति अब ग्रामीण भी जागरूक होने लगे हैं। निकटवर्ती गांव गढ़ी में शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के तत्वावधान में एक मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैम्प में 214 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कैम्प के इंचार्ज एमपीएचडब्ल्यू पंकज ने बताया कि ग्रामीण इलाके में लोगों में ऐसी लगन पहली बार देखने को मिली है। एसएमओ डा. रमजोत सिंह सीएचसी सोरखी के दिशा-निर्देश पर आयोजित इस वैक्सीनेशन कैम्प के दौरान सीएचसी सोरखी की टीम के सदस्य जोगिद्र सिंह एमपीएचडब्ल्यू, कांता एएनएम, प्रदीप काजला, धीरज शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर पार्वती, हरबंस कौर, मूर्ति, उर्मल, सुमन, आशा, जॉनी, संजय, कमलेश, वीरेंद्र, सुनील, हरीश, कृष्ण, पिकू, सतीश आदि उपस्थित थे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बरतें सावधानी: एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा है कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। महामारी का वायरस अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि थोड़ी सी लापरवाही महंगी साबित हो सकती है। डा. जितेंद्र अहलावत ने कहा कि आवश्यक सावधानियों को अपनाकर खुद को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि कोविड-19 के फैलने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं तथा दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, भले ही वह बीमार ना हो। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य लगाएं खासतौर पर इमारत के भीतर या जब जब कोई शारीरिक दूरी बनाना संभव ना हो तो मास्क की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

chat bot
आपका साथी