जनता के राजगुरु मार्केट में, दुकानदारों के सरकारी जमीन पर खडे़ होंगे वाहन

बाजार में त्योहारी सीजन में पार्किंग बन रही चुनौती।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:38 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:38 AM (IST)
जनता के राजगुरु मार्केट में, दुकानदारों के सरकारी जमीन पर खडे़ होंगे वाहन
जनता के राजगुरु मार्केट में, दुकानदारों के सरकारी जमीन पर खडे़ होंगे वाहन

ग्राहक खुश बाजार खुश का लोगों भी लगाएं

:::::फोटो = 41, 43, 34 और 35

- पंजाबी धर्मशाला के सामने सरकारी स्कूल की जमीन पर वाहन पार्किंग करेंगे राजगुरु मार्केट के दुकानदार

- त्योहारों के लिए आज से नई व्यवस्था लागू, अनाउंसमेंट कर व फोन कर प्रत्येक दुकानदार को दी जानकारी

- राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक कर लिया फैसला

जागरण संवाददाता, हिसार : कोरोना से ठप पड़ा कारोबार ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। रोजाना हजारों की संख्या में ग्राहक राजगुरु मार्केट व साथ लगती मार्केट में खरीदारी के लिए आ रहे हैं। त्योहारों पर ग्राहकों की संख्या दोगुनी हो जाती है। ऐसे में ग्राहकों के लिए व्यवस्था बनाने के लिए राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने शनिवार को बैठक कर फैसला लिया है कि राजगुरु मार्केट के सभी दुकानदार जो चार पहिया वाहन से आते हैं वह रविवार से पंजाबी धर्मशाला के सामने सरकारी स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग करेंगे। अभी ट्रायल बेस पर इसे शुरू करेंगे अगर यह कामयाब रहा तो इस जगह को पार्किंग में तबदील करने के लिए नगर निगम प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जो भी ग्राहक किसी दुकान से सामान खरीदने आता है तो उसकी पार्किंग दुकानों के सामने करवाई जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस व्यवस्था को लेकर राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने शाम को एनाउंसमेंट कर और फोन कर सभी दुकानदारों को इसकी जानकारी दी।

एसोसिएशन बोली-त्योहार तक बरामदे हमारे, निगम टीम के पास आदेश नहीं

नगर निगम की टीम ने राजगुरु मार्केट सहित अन्य बाजारों में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया। तहबाजारी टीम के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार के अनुसार निगम की टीम ने शनिवार को अभियान चलाते हुए 25 दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान निगम टीम की दुकानदारों के साथ बहस भी हुई। दुकानदारों ने तहबाजारी टीम के हाथ से सामान भी छीनने की कोशिश की। तहबाजारी टीम ने दुकानों के आगे से 15 साइकिलें भी उठाई हैं। इन साइकिलों की आड़ लेकर अतिक्रमण किया जाता है और उस पर सामान लादकर डिस्प्ले किया जाता है। इसके अलावा डमी, मेजों और पाइपों को उठा लिया। आमने-सामने

- दुकानदारों ने बरामदों पर अतिक्रमण किया है?

हमने कमिश्नर साहब से बात की थी उन्होंने त्योहारों तक हमें बरामदों में डिस्प्ले करने की इजाजत दी हुई है।

- तो क्या दुकानों के आगे फड़ नहीं लगेंगी?

नहीं, कमिश्नर साहब के आदेश हैं कि सड़क पर किसी तरह से कोई अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। दुकानदार उसका पालन करेंगे और करवाएंगे भी।

- पार्किंग को लेकर समस्या है उसके लिए एसोसिएशन क्या कर रही है?

हमने पंजाबी धर्मशाला के सामने सरकारी स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग शुरू कर दी है। रविवार से दुकानदार वहीं पर वाहन पार्क करेंगे।

-टीनू आहूजा, राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान --------

- बाजारों से अतिक्रमण हटाना त्योहारों में ही क्यूं शुरू होता है?

ऐसा नहीं है हम लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हैं, दुकानदारों को चेतावनी भी देते हैं वह नहीं मानते तो अवैध जगह रखा सामान उठाते हैं

- मार्केट एसोसिएशन का कहना है कि बरामदों में डिस्प्ले की अनुमति कमिश्नर साहब ने दी है?

ऐसे कोई आदेश हमारे पास नहीं आए हैं जिसमें दुकानदारों को बरामदें देने की बात कही गई है।

- तो क्या आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी?

हां बिल्कुल, आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। दुकानदारों से अपील है वह बरामदों व सड़क पर अतिक्रमण ना करें।

-सुरेंद्र कुमार, तहबाजारी टीम के इंचार्ज।

chat bot
आपका साथी