मर्चेट नेवी में नौकरी के नाम पर 2.20 लाख की नकदी व कागजात लेकर फरार

बास तहसील के गांव भकलाना के युवक के साथ लाखों रुपये की ठगी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:33 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:33 AM (IST)
मर्चेट नेवी में नौकरी के नाम पर 2.20 लाख की नकदी व कागजात लेकर फरार
मर्चेट नेवी में नौकरी के नाम पर 2.20 लाख की नकदी व कागजात लेकर फरार

संवाद सहयोगी,नारनौंद : बास तहसील के गांव भकलाना के युवक के साथ लाखों रुपये की ठगी हो गई। साइबर ठगों ने भकलाना निवासी प्रवीन को मर्चेंट नेवी में भर्ती करवाने का झांसा दिया। वहीं उसको ज्वाइनिग के कागजात भी भेज दिए। ठग नकदी व कागज लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भकलाना निवासी प्रवीन ने बताया कि उसका मर्चेंट नेवी में नौकरी करने का सपना था। अगस्त में उसनेफेसबुक पर विज्ञापन देखा जो मर्चेंट नेवी से जुड़ा था। इसके बाद उसने उस नंबर पर संपर्क किया तो उससे कंपनी द्वारा रिज्यूम मंगवाया गया। इसके बाद उसके पास एक नंबर से फोन आया और उसे बताया गया कि वह ओशियन शिप की तरफ से बोल रहे हैं। इसके बाद उससे सभी जरूरी कागजात मांगे गए जो उसने भेज दिए। इसके बाद फिर से कंपनी का उसके पास फोन आया और ज्वाइनिग के नाम पर उससे दो लाख 20 हजार रुपए ले लिए गए। फोन करने वाले ने खुद का नाम अजय बताते हुए कहा कि उसकी अगस्त को ज्वाइनिग हो जाएगी और वह उसको इस संबंध में कागजात भेज रहा है। आठ अगस्त से पहले ही उसके पास दोबारा से कंपनी की तरफ से काल आई कि शिप में एक कोरोना मरीज मिलने के कारण अब ज्वाइनिग 21 अगस्त को हो पाएगी। प्रवीन के अनुसार 21 अगस्त से पहले ही कंपनी वालों के फोन बंद आने शुरू हो गए और उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो रहा है। प्रवीन के अनुसार उसके साथ भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है।

chat bot
आपका साथी