वीजा सेंटर के कर्मचारियों पर फायरिग के मामले में 25000 के ईनामी आरोपित सहित चार जेल भेजे

एक साल पहले निरीक्षण गृह से फरार होने वाले आरोपित ने दो मर्डर कर अब हत्या प्रयास की वारदात की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 07:11 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:11 AM (IST)
वीजा सेंटर के कर्मचारियों पर फायरिग के मामले में 25000 के ईनामी आरोपित सहित चार जेल भेजे
वीजा सेंटर के कर्मचारियों पर फायरिग के मामले में 25000 के ईनामी आरोपित सहित चार जेल भेजे

- एक साल पहले निरीक्षण गृह से फरार होने वाले आरोपित ने दो मर्डर कर अब हत्या प्रयास की वारदात को दिया था अंजाम

जागरण संवाददाता, हिसार: सीआइए की पुलिस टीम ने लजीज होटल के सामने हुए फायरिग के मामले में भिवानी के मीरान गांव निवासी रूपेश, बुढ़ाना निवासी सौरभ, दुर्जनपुर निवासी सोनू उर्फ झोटा और 25000 रुपए के इनामी अपराधी झज्जर के मातन निवासी परमिदर उर्फ चीमा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। चारों को पुलिस ने 25 सितंबर को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि आरोपितों पर सिविल लाइन थाना में हत्या प्रयास और अन्य धाराओं सहित केस दर्ज किया था। आरोपितों को भिवानी के गांव गैंडावास से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम ने आरोपितों से एक कार्बाइन नौ एमए और छह जिदा कारतूस बरामद किए है। मामले में

पुलिस चौकी पीएलए में जेवरा निवासी साहिल उर्फ जोनी ने शिकायत दी थी। कि वह लजीज होटल के नजदीक स्थित वीरेंद्र वीजा प्राइइवेट लिमिटेड में काम करता है। 23 सितंबर को वह अपनी दुकान के नीचे खड़ा था। उस समय करीब चार बजे शाम को एक युवक उसके पास आया और कहने लगा की एक पालिथीन दे दो। जिस पर उसने कहा कि वह बारिश में भीग रहा है आप अंदर जाकर पालिथीन ले आओ। पर वह युवक उसे मारने लगा और आसपास खड़े युवकों ने उसे छुड़वा दिया। इसकी सूचना उसने सेंटर के मालिक नवीन कुमार उर्फ सचिन को मोबाइल पर दी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता लगा की वह लड़का नरेश के पास आता है और उसका नाम सोनू उर्फ झोटा है। फिर उसने एक शिकायत पीएलए पुलिस चौकी में दी। इसके बाद नवीन के फोन पर सोनू ने कहा कि उसे कहा कि अभी आकर बताते हैं कि पुलिस में रिपोर्ट करवानी क्या होती है। उसने कहना था कि हाम छोटा परचा कोनी लिया करां। इसके करीब 20-25 मिनट बाद सोनू उर्फ झोटा अपने तीन साथियों सहित स्विफ्ट कार में सवार होकर आए और आते ही मारपीट कर फायरिग की।

chat bot
आपका साथी