बिजली मंत्री ने एसीडी मुद्दे पर फिर बुलाई जन प्रतिनिधियों की बैठक : श्योराण

जागरण संवाददाता हिसार बिजली बिलों पर एसीडी लागू करने के मुद्दे पर बिजली मंत्री रणजीत सिह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:24 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:24 AM (IST)
बिजली मंत्री ने एसीडी मुद्दे पर फिर बुलाई जन प्रतिनिधियों की बैठक : श्योराण
बिजली मंत्री ने एसीडी मुद्दे पर फिर बुलाई जन प्रतिनिधियों की बैठक : श्योराण

जागरण संवाददाता, हिसार : बिजली बिलों पर एसीडी लागू करने के मुद्दे पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने एक बार फिर से हिसार के जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक शनिवार को चंडीगढ़ में होगी, जिसमें हिसार के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक में एसीडी मामले के समाधान की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं सेक्टर 16-17 के प्रधान जजपा नेता जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इससे पूर्व सोमवार को बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों व बिजली मंत्री के साथ एसीडी मामले में बैठक हो चुकी है। इस बैठक में एसीडी को स्थगित करने की सहमति बनी है, लेकिन यह मामला बिजली ट्रिब्यूनल के अधीन आता है। इसलिए इस मामले में सरकार व विभाग की तरफ से ट्रिब्यूनल को सिफारिश भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से फोन पर हुई बैठक में उन्होंने इस मामले का जल्द समाधान होने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही उन्होंने हिसार के जनप्रतिनिधियों को बातचीत के लिए 17 अपै्रल को चंडीगढ़ बुलाया है। श्योराण ने कहा कि यह मामला केवल हिसार तक सीमित न होकर पूरे प्रदेश का है। प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं पर एसीडी के कारण करोड़ों रुपये के आर्थिक भार पड़ेगा, जो कोरोना काल के दौरान बनी विषम परिस्थितियों में जायज नहीं है। बिजली बिलों पर एसीडी के रूप में अतिरिक्त राशि वसूल करना पूरी तरह गलत है और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि शनिवार को बिजली मंत्री से मिलकर इस बात को प्रमुखता के साथ उठाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि शनिवार को होने वाली बैठक में इस समस्या का कोई न कोई समाधान जरूर निकल आएगा।

chat bot
आपका साथी