गांव दर गांव बिगड़ते जा रहे हैं हालात, सुलतानपुर में एक माह में 15 की मौतें, एसडीएम पहुंचे गांव

संवाद सहयोगी हांसी उपमंडल के गांवों में दिनोंदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सुल्तानपुर गा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:53 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:53 AM (IST)
गांव दर गांव बिगड़ते जा रहे हैं हालात, सुलतानपुर में एक माह में 15 की मौतें, एसडीएम पहुंचे गांव
गांव दर गांव बिगड़ते जा रहे हैं हालात, सुलतानपुर में एक माह में 15 की मौतें, एसडीएम पहुंचे गांव

संवाद सहयोगी, हांसी: उपमंडल के गांवों में दिनोंदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सुल्तानपुर गांव में बीते 1 माह के अंदर गांव में करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है जो कोरोना जैसे लक्षणों से ग्रस्त थे। एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह जानकारी मिलते ही सोमवार को गांव का दौरा करने निकल पड़े व ग्रामीणों से गांव की स्थिति को लेकर जानकारी ली।

गांवों में कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन संसाधनों की कमी से जूझ रहा है और कई दिन बीत जाने के बाद भी कई गांवों में आइसोलेशन वार्ड व बीमार लोगों की पहचान करने के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिग का काम शुरु नहीं हो पाया है। सुलतानपुर गांव में एसडीएम के समक्ष ग्रामीणों ने कहा कि गांव में अजीब तरह की बीमारी फैली हुई है जिससे लोगों की मौतें हो रही हैं। एसडीएम ने ग्रामीणों गांव की स्थिति को देखते हुए जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया। वहीं, कोरोना संक्रमित गांवों में स्क्रीनिग के लिए 60 टीमों का गठन किया गया है जो डोर टू डोर जाकर लोगों का हेल्थ चेकअप करेंगी। सैनीपुरा, महजत, जग्गाबाड़ा आदि कुछ गांवों में स्क्रीनिग का काम सोमवार को शुरु भी कर दिया गया है। सोरखी सीएचसी के अंतर्गत मंगलवार से स्क्रीनिगका कार्य शुरु होने की उम्मीद है। बाक्स: गांवों में खुली थी दुकानें बगैर मास्क घूम रहे थे लोग, काटे चालान सुलतानपुर गांव का दौरा करने जा रहे एसडीएम को प्रेमनगर व उमरा गांवों में दुकानें खुली मिली व काफी लोग बगैर मास्क के घुमते हुए मिले। कोरोना नियमों की सख्ती से पालना के लिए पहचाने जाने वाले एसडीएम ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और नियम तोड़ने वालों के चालान काटने के निर्देश दिए। दोनों गांवों में कई दुकानदारों के व आम लोगों के चालान काटे गए व उन्हें जागरुक किया गया है। बाक्स: हांसी मिले 41 कोरोना केस, स्थिति पहल से बेहतर शहर में पिछले कुछ दिनों से स्थिति में सुधार हो रहा है। सोमवार को हांसी में 41 नए केस मिले हैं। रविवार को हांसी में केवल 23 मिले थे। हांसी में ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी शुरु नहीं हो पाया है। इसके अलावा आक्सीजन प्लांट का कार्य भी रुका हुआ है। आखिर प्लांट का कार्य एक हफ्ते के अंदर ही क्यों रोक दिया गया इसके बारे में प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी पुख्ता जानकारी नहीं है। बाक्स: होम आइसोलेशन में सिसाय में 1 मौत, 13 नए केस सिसाय में स्थिति चिताजनक बनी हुई है। सोमवार को गांव में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। वर्तमान में सिसाय में करीब 85 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा एक 74 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की सोमवार को मौत हो गई। 3 दिन पूर्व ही महिला पॉजिटिव मिली थी और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। हालात ये है कि गांव में अभी तक स्क्रीनिग का काम शुरु नहीं हो पाया है और ना ही आइसोलेशन सेंटर खुला है। बाक्स: कुलाना पंचायत का फरमान, 2 घंटे खुलेंगी दुकानें बरवाला रोड पर स्थित कुलाना गांव में करीब 25-30 लोग बीमार हैं। ग्रामीणों में कोरोना जैसे लक्षण हैं जिस कारण से लोग डरे हुए हैं। सोमवार को ग्राम पंचायत ने फैसला किया है कि गांव में दुकानें सुबह 8 से 10 बजे व शाम 6 से 8 बजे तक खुलेंगी। इसके अलावा शहर से गांव में सामान बेचने जाने वालों पर रोक लगा दी गई है। ग्रामीणों को घरों में रहने के निर्देश पंचायत द्वारा दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी