सुल्तानपुर में कारपेंटर की हत्या के मामले में पिता पुत्र सहित 3 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

हांसी सुल्तानपुर में कारपेंटर की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:43 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:43 AM (IST)
सुल्तानपुर में कारपेंटर की हत्या के मामले में पिता पुत्र सहित 3 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
सुल्तानपुर में कारपेंटर की हत्या के मामले में पिता पुत्र सहित 3 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, हांसी: सुल्तानपुर में कारपेंटर की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र सहित 3 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात के समय कारपेंटर वजीर के साथ उसका भाई व एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था जिनकी नजरों के सामने तेजधार कस्सी से हमला कर उनके भाई को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण डीएसपी से मिले। बता दें कि उमरा निवासी वजीर की शुक्रवार शाम सुल्तानपुर गांव में हत्या कर दी गई थी। पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई रणबीर ने बताया कि उसके भाई वजीर को फोन करके ही मनु शर्मा ने अपने घर बुलाया था। जिसके बाद वह अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर उसके घर पहुंचा। घर पहुंचते ही मनु शर्मा कहने लगा कि वजीर ने उसके बेटे धोलिया पर कुछ तंत्र-मंत्र करवाया हुआ है और इसके बाद मनु शर्मा व उसके दोनों बेटों ने कस्सी से वजीर पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह जोर-जोर से सहायता के लिए चिल्लाए और आसपास के ग्रामीणों के पहुंचने पर मनु शर्मा अपने बेटों के साथ मौैके से फरार हो गया। पुलिस ने मनु शर्मा व उसके बेटों धोलिया व मंजित के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्वजन ग्रामीणों के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे जहां डीएसपी जुगल किशोर ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। बाक्स:

पुलिस छापेमारी कर रही है सुल्तानपुर में हुई हत्या के मामले में पुलिस आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हत्या में प्रत्युक्त हथियार भी पुलिस को मौका ए वारदात से नहीं मिला है। पुलिस जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी। - इंस्पेक्टर, सुखदेव, एसएचओ

chat bot
आपका साथी